नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार धर्म प्रचारक आसाराम के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच के लिये दायर जनहित याचिका आज खारिज कर दी.न्यायमूर्ति ए के पटनायक की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने नाबालिगों के प्रति अपराध के मामलों की त्वरित अदालत में सुनवाई के लिये दिशा निर्देश का अनुरोध भी ठुकरा दिया. न्यायालय ने कहा कि कानून बनाना विधायिका का काम है. यह जनहित याचिका चेन्नई निवासी डी आई नाथन ने वकील एन राजारमण के माध्यम से दायर की थी.
याचिका में कहा गया था कि गृह मंत्रालय को प्रत्येक जिले में पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को नाबालिगों से यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच के लिये महिला अधिकारियों के दल को संवेदनशील बनाने का निर्देश दिया जाये ताकि ऐसे मामले की तथ्यपरक जांच हो सके.