Loading election data...

जितेंद्र सिंह तोमर ने केजरीवाल को भी पहनाई ”टोपी”, पार्टी से छुट्टी तय

नयी दिल्ली : फर्जी डिग्री मामले में पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर जहां एक ओर दिल्ली पुलिस के चंगुल में फंसे हुए हैं वहीं दूसरी ओर खबर है कि दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मामले को लेकर उनसे नाराज चल रहे हैं. इस बात का खुलासा एक ट्वीट से हुआ है जिसे दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 9:46 AM

नयी दिल्ली : फर्जी डिग्री मामले में पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर जहां एक ओर दिल्ली पुलिस के चंगुल में फंसे हुए हैं वहीं दूसरी ओर खबर है कि दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मामले को लेकर उनसे नाराज चल रहे हैं. इस बात का खुलासा एक ट्वीट से हुआ है जिसे दिल्ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रिट्वीट किया है.

सिसोदिया के द्वारा रिट्वीट किया गया ट्वीट

बताया जा रहा है कि इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अरविंद केजरीवाल ने जितेंद्र सिंह तोमर से सफाई मांगी थी जिसके बाद उनकी ओर से एक आरटीआई के द्वारा सफाई दी गयी थी लेकिन अब यह जानकारी मिली है कि उनके द्वारा दिखाई गयी आरटीआई भी फर्जी थी.

मनीष सिसोदिया ने जिस युवक के ट्वीट को रिट्वीट किया है उसका नाम आशुतोष मिश्रा है. इस ट्वीट में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल अपने पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर से नाराज चल रहे हैं इसका मुख्य कारण उनके द्वारा गलत आरटीआई उनके समक्ष रखना है.

यह आरटीआई जितेंद्र सिंह तोमर ने समन मिलने के बाद केजरीवाल के समक्ष रखा था. इस आरटीआई के फर्जी निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल जितेंद्र सिंह तोमर से नाराज हैं.

जितेंद्र सिंह तोमर की छुट्टी तय

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की आम आदमी पार्टी से छुट्टी तय मानी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला पार्टी के आंतरिक लोकपाल को सौप दिया गया है. तोमर को लेकर इससे पहले भी एक बैठक हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है. भाजपा नेता सांबित पात्रा ने कहा कि ये लोग पहले कह रहे थे कि हालात इमरजेंसी की तरह हो गये हैं और आज ये खुद तोमर से नाराज चल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version