जीतेंद्र तोमर का बदला स्‍मृति ईरानी और कठेरिया से लेने की तैयारी में ”आम आदमी पार्टी”

नयी दिल्‍ली : आम आदमी पार्टी ने आज यह संकेत दिया है कि वह आनेवाले दिनों में भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी और रमाशंकर कठेरिया के डिग्रियों का मामला जोरदार ढंग से उठायेगी. आम आदमी पार्टी ऐसा करके अपने नेता जीतेंद्र तोमर की फर्जी डिग्री का बदल लेना चाहती है. आम आदमी पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 2:18 PM

नयी दिल्‍ली : आम आदमी पार्टी ने आज यह संकेत दिया है कि वह आनेवाले दिनों में भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी और रमाशंकर कठेरिया के डिग्रियों का मामला जोरदार ढंग से उठायेगी. आम आदमी पार्टी ऐसा करके अपने नेता जीतेंद्र तोमर की फर्जी डिग्री का बदल लेना चाहती है. आम आदमी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता संजय सिंह ने प्रेस कान्‍फ्रेंस कर यह संकेत दिया. उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली पुलिस स्‍मृति ईरानी और कठेरिया पर जांच करें.

संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘ भाजपा इस प्रकार की राजनीति न करें और आप आदमी को वोट करने की सजा दिल्‍ली की जनता को न दें. एमसीडी को 513 करोड़ की राशि रिलीज कर दी गई है.’आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि एमसीडी कर्मचारियों को केंद्र के चलते समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है.

दिल्‍ली में सफाई अभियान को लेकर उन्‍होंने कहा कि,’ आम आदमी पार्टी के सभी नेता, विधायक अपने-अपने इलाके में स्‍वच्‍छता अभियान चलायेंगे. इसके अलावा हमलोग जागरूकता अभियान भी चलायेंगे और सभी 272 वार्डो में रैलियां भी करेंगे.’ उन्‍होंने आगे कहा कि दिल्‍ली की बसों में सुरक्षा गार्ड्स की नियुक्ति की मांग करेंगे. इस मांग को लेकर वे प्रधानमंत्री तक का घेराव करेंगे.

इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रवक्‍ता दिलीप पांडेय ने कहा,’ दिल्‍ली के कई हिस्‍सों में हमने सफाई को लेकर कार्य किया. खुद अरविंद केजरीवाल इस अभियान में शामिल हुए. हमने फोटोशूट के लिए सफाई अभियान शुरू नहीं किया था.’ उन्‍होंने आगे कहा कि,’ दिल्‍ली के अंदर एमसीडी को भाजपा सरकार चला रही है. आम आदमी पार्टी एमसीडी के सभी कर्मचारियों को लेकर गंभीर है. हम एमसीडी के कर्मचारियों को बताना चाहते हैं कि आज उनके घर में चूल्हा नहीं जल पा रहा है तो इसकी ज़िम्मेदार मोदी सरकार है.’

आप नेता दिलीप पांडेय ने कहा कि उनकी पार्टी के विधायक, मंत्री व कार्यकर्ता कल पूरे दिल्ली में सफाई अभियान चलायेंगे. वे लोग लोगों को स्वच्छता के लिए हर वार्ड जाकर जागरूक करेंगे.

Next Article

Exit mobile version