विदिशा (शाजापुर म.प्र) : मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने आज यहां प्रदेश की जनता से इस साल के अंत में होने वाले विधान सभा चुनाव में सत्तारुढ़ भाजपा सरकार को पराजित कर उखाड फेंकने की अपील की.कांग्रेस नेताओं ने आज विदिशा, एवं शाजापुर में सत्ता परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाया और कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है और इसे एक क्षण भी सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है.
कांग्रेस महासिचव दिग्विजय सिंह ने रैली को संबोधित कते हुए कहा कि भाजपा ने दिसंबर 2003 में सत्ता में आने के बाद अनेक प्रकार के वायदे किये थे लेकिन उनमें से अधिकांश पूरे नहीं हुए हैं. कांग्रेस महासचिव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भाषणों में उनके कार्यकाल के दौरान हुए कार्यो की तुलना उनके .सिंह के. कार्यकाल से करने और कांग्रेस शासनकाल के दौरान कोई कार्य नहीं होने संबंधी दावों का उल्लेख करते हुए चौहान को चुनौती दी कि दोनो के कार्यकाल के दौरान हुए कार्यो को लेकर वह उनसे किसी भी मंच पर बहस करने का तैयार हैं.