हिट एंड रन की आरोपी कॉरपोरेट वकील जान्हवी गडकर के खून में मिली स्वीकार्य सीमा से चार गुना ज्यादा शराब
मुंबई : कार्पोरेट वकील जान्हवी गडकर की जांच में उसके खून में स्वीकार्य सीमा से चार गुना ज्यादा शराब मिली है. जान्हवी ने यहां ईस्टर्न फ्रीवे पर एक टैक्सी पर कथित रूप से अपनी कार घुसा दी थी, जिससे दो लोगों की मौत हो गयी थी. पुलिस सूत्रों ने प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर बताया […]
मुंबई : कार्पोरेट वकील जान्हवी गडकर की जांच में उसके खून में स्वीकार्य सीमा से चार गुना ज्यादा शराब मिली है. जान्हवी ने यहां ईस्टर्न फ्रीवे पर एक टैक्सी पर कथित रूप से अपनी कार घुसा दी थी, जिससे दो लोगों की मौत हो गयी थी. पुलिस सूत्रों ने प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर बताया कि वकील ने स्वीकृत सीमा से चार गुना ज्यादा शराब पी रखी थी. फोरेंसिक रिपोर्ट से भी यह साफ हो गया कि 9 जून को हुए हादसे के वक्त 35 वर्षीय वकील नशे में धुत थी. खून में 100 मिलीलीटर पर 30 मिलीग्राम तक यानी 0.03 प्रतिशत शराब होना अपराध की श्रेणी में नहीं आता है.
सूत्रों ने बताया कि जांच में गडकर के 100 मिलीलीटर खून में 120 मिलीग्राम शराब की मात्रा पाई गयी. उन्होंने बताया कि फोरेंसिक प्रयोगशाला ने हमारे आग्रह पर इस मामले को तरजीह पर रखा और जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट दी, लेकिन अंतिम रिपोर्ट आने में अभी कुछ दिन लग सकते हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट पुलिस की जांच में यह बात सामने आने के बीच आई है कि हादसे की रात जान्हवी दक्षिण मुंबई में मरीन ड्राइव स्थित एक पब में गई थी और वहां उसने छह पैग शराब पी थी. आरसीएफ पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक दिलीप राउत ने बताया, हमारे पास सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें जान्हवी पब में जाते दिखाई दे रही है.
मामले की विस्तृत जांच के बाद ही इस संबंध में ज्यादा जानकारी दी जा सकती है. राउत ने बताया, हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि जाहन्वी ने पब में जाने के बाद क्या और शराब पी थी. गडकर ने मंगलवार को कथित रूप से नशे की हालत में एक टैक्सी को अपनी कार से टक्कर मारी, जिससे मोहम्मद अब्दुल सैयद, 55 और मोहम्मद सलीम साबूवाला, 50 की मौत हो गयी.
हादसे के बाद जान्हवी को गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.