लालू ने कहा बिहार में मुजफ्फरनगर जैसी हिंसा होने की आशंका
नयी दिल्ली: राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बिहार में मुजफ्फरनगर जैसी हिंसा दोहराये जाने की आज आशंका जतायी. उन्होंने कहा कि भाजपा और 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए उसके प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी की ‘‘सांप्रदायिक राजनीति’’ के खिलाफ सभी दलों को एकजुट होना चाहिए.उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए […]
नयी दिल्ली: राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बिहार में मुजफ्फरनगर जैसी हिंसा दोहराये जाने की आज आशंका जतायी. उन्होंने कहा कि भाजपा और 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए उसके प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी की ‘‘सांप्रदायिक राजनीति’’ के खिलाफ सभी दलों को एकजुट होना चाहिए.उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा के साथ 17 साल तक बने रहने के बाद अब वह नाटक कर रहे हैं.
राजद प्रमुख ने कहा, ‘‘जदयू एवं भाजपा का नाता टूटने के बाद भाजपा अब हिंसा फैलाने का काम कर रही है. अमित शाह अब (भाजपा के) दूसरे सबसे बड़े नेता हैं. गुजरात दंगों के जनरल मैनेजर अब उत्तर प्रदेश एवं बिहार भी पहुंच गये हैं. मुजफ्फरनगर तो बस शुरुआत है.वे तो और सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करेंगे.’’ लालू ने राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक से इतर संवाददातओं से कहा, ‘‘..हमें आशंकाएं हैं. जिसने गुजरात दंगे रचे और उप्र में भी वहीं काम किया, अब वहीं काम बिहार में किया जा रहा है. त्योहारों का मौसम आने वाला है. बिहार के नवादा, बेतिया एवं अन्य क्षेत्रों में भी जानबूझकर तनाव उत्पन्न किया जा रहा है. और जदयू कुछ भी नहीं कर रहा.’’