मोदी की लोकसभा सीट का चुनाव केंद्रीय पैनल करेगी

चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि यह फैसला पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति करेगी कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के पार्टी उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी किस चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ये चीजें पार्टी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2013 8:44 PM

चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि यह फैसला पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति करेगी कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के पार्टी उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी किस चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ये चीजें पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति तय करती हैं और कोई शख्स यह नहीं कह सकता कि वह ‘ए’ जगह से चुनाव लड़ेगा या ‘बी’ जगह से चुनाव लड़ेगा.’’ उन्होंने यह बात तब कही जब उनसे पूछा गया कि क्या मोदी लखनउ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

भाजपा अध्यक्ष ने मोदी पर एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, ‘‘इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता कि अगर देश में अभी सबसे लोकप्रिय कोई नेता है तो वह नरेन्द्र मोदी हैं.’’

सिंह से जब पूछा गया कि पार्टी में मोदी को आगे बढ़ाए जाने से क्या भाजपा ने अपने सहयोगी खोए तो उन्होंने कहा कि चुनाव-पूर्व और चुनावोत्तर गठबंधन होंगे. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने से पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी को कोई दिक्कत नहीं है.

Next Article

Exit mobile version