13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी डिग्री मामला : आज खत्म हो रही है जितेंद्र सिंह तोमर की रिमांड, भागलपुर में फेंके गए अंडे

नयी दिल्ली : फर्जी डिग्री मामले में दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की चार दिन की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है जिसके बाद पुलिस उन्हें दिल्ली के साकेत कोर्ट में पेश करेगी. इससे पहले कल मुंगेर के विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान में जितेंद्र सिंह तोमर के नामांकन फॉर्म की प्रति […]

नयी दिल्ली : फर्जी डिग्री मामले में दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की चार दिन की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है जिसके बाद पुलिस उन्हें दिल्ली के साकेत कोर्ट में पेश करेगी. इससे पहले कल मुंगेर के विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान में जितेंद्र सिंह तोमर के नामांकन फॉर्म की प्रति नहीं मिल पायी है. शुक्रवार को तोमर से मुंगेर के विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान और तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की और फाइलों को भी खंगाला. वहीं दूसरी ओर तोमर ने मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने भी इस मामले के संबंध में गलत आरटीआई पेश किया जिससे पार्टी नाराज है.

जितेंद्र तोमर पर फेंके अंडे धक्का-मुक्की, लाठीचार्ज

भागलपुर : फर्जी डिग्री मामले में फंसे दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के शुक्रवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय पहुंचते ही मेन गेट पर विभिन्न छात्र संगठनों ने तोमर पर अंडे फेंके. इसके अलावा पूछताछ के बाद विवि परिसर से निकलने के दौरान उग्र छात्रों ने तोमर पर मोबिल, जूता-चप्पल व उनकी गाड़ी पर ईंट फेंका. छात्रों ने तोमर के साथ धक्का-मुक्की करने का प्रयास किया. इसमें तोमर व सुरक्षा में लगी दिल्ली पुलिस के जवान घायल भी हो गये. विवि में तैनात पुलिस ने छात्रों का उग्र प्रदर्शन देख उन पर लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद छात्र तितर-बितर हुए और दिल्ली पुलिस किसी तरह तोमर को लेकर विवि से निकल पायी. वहां से पुलिस तोमर को कोतवाली थाना लेकर आयी, जहां उन्हें हाजत में रखा गया है. दूसरी ओर दिल्ली पुलिस की एक टीम विवि के सिंडिकेट हॉल में देर रात तक जांच-पड़ताल करती रही.

तोमर पर बोला हमला

शाम करीब चार बजे विवि मेन गेट पर तोमर के पहुंचते ही विभिन्न छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. छात्रों ने पुलिस से घिरे तोमर पर हमला बोल दिया. विवि के अंदर घुसते ही छात्रों ने तोमर पर अंडा फेंकना शुरू कर दिया. दिल्ली पुलिस की टीम जल्दी से तोमर को प्रथम तल पर ले गयी. मगर पीछे-पीछे छात्रों का हुजूम भी वहां आ गया. दिल्ली पुलिस ने प्रथम तल पर लगे गेट को बंद कर दिया. गेट बंद करते समय छात्रों व दिल्ली पुलिस के बची धक्का-मुक्की हो गयी.

गाड़ी पर फेंका ईंट

शाम 6.30 बजे पुलिस टीम तोमर को विवि के मेन गेट की बजाय पूर्वी गेट से निकालने लगी. इसकी जानकारी मिलते ही छात्र विवि के पूर्वी गेट पर पहुंच गये और तोमर पर मोबिल फेंका व चप्पल-जूते फेंकने लगे. इस दौरान छात्रों ने तोमर के साथ धक्का-मुक्की की और उनकी गाड़ी पर ईंट फेंका. छात्रों का तेवर उग्र होता देख स्थानीय पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद छात्रों की भीड़ तितर-बितर होने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम तोमर को गाड़ी में बैठा कर विवि परिसर से ले गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें