हादसे का शनिवार : कहीं गैस रिसाव तो कहीं दुर्घटना
नयी दिल्लीः राजनीतिक उथल पुथल के बीच आज का दिन यानी शनिवार हादसों का दिन बन गया है. सुबह – सुबह हादसे की कई खबरें आ रही है. पहली बड़ी खबर टीवी रिपोर्ट के हवाले से है जिसमें आध्रप्रदेश में राजहमुंदरे के नजदीक गोदावरी नदी में वैन के गिरने से 21 लोगों के मौत की […]
नयी दिल्लीः राजनीतिक उथल पुथल के बीच आज का दिन यानी शनिवार हादसों का दिन बन गया है. सुबह – सुबह हादसे की कई खबरें आ रही है. पहली बड़ी खबर टीवी रिपोर्ट के हवाले से है जिसमें आध्रप्रदेश में राजहमुंदरे के नजदीक गोदावरी नदी में वैन के गिरने से 21 लोगों के मौत की खबर आ रही है. इस दुर्घटना में सबसे ज्यादा लोगों के मरने की खबर है. हालांकि राहत बचाव कार्य दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुका है और लोगों को नदी से निकालने की कोशिश की जा रही है. दूसरी खबर दिल्ली के नोएडा से आ रही है जहां कपड़ा मिल में आग लग जाने से काफी नुकसान पहुंचा है.
यहां लोगों ने आरोप लगाया कि दमकल मौके पर समय से नहीं पहुंची जिससे और नुकसान पहुंचा है. इन खबरों के बीच पंजाब के लुधियाना में गैस रिसाव से छह लोगों के मौत की खबर है. अमोनिया गैस से भरा टेंकर पंजाब से दिल्ली जा रहा था लेकिन रास्ते में वोल्ट खुल जाने की वजह से गैस रिसाव होने लगा. इसे रोकने की पुरजोर कोशिश की गयी लेकिन ड्राइवर भी इसे रोकते- रोकते बेहोश हो गया. इसके अलावा देश के अन्य राज्यों से छिटपुट दुर्घटनाओं की खबरें है जहां सड़क दुर्घटना में कुछ लोगों के मारे जाने की खबर है