17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मणिपुर में तीन उग्रवादी गिरफ्तार, दो का संबंध एनएससीएन (के) से

इंफाल : मणिपुर पुलिस ने आज तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें से दो का संबंध उग्रवादी संगठन एनएससीएन (के) से है. सेना के एक काफिले पर चार जून को घात लगाकर किये गये हमले के बाद यहां उग्रवादियों के खिलाफ अभियान में तेजी आयी है. मणिपुर पुलिस की ओर […]

इंफाल : मणिपुर पुलिस ने आज तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें से दो का संबंध उग्रवादी संगठन एनएससीएन (के) से है. सेना के एक काफिले पर चार जून को घात लगाकर किये गये हमले के बाद यहां उग्रवादियों के खिलाफ अभियान में तेजी आयी है.

मणिपुर पुलिस की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इंफाल पश्चिम जिला पुलिस के कमांडो ने गत गुरूवार को लम्फेल पुलिस थाना क्षेत्र के एक सुपर मार्केट में एक तलाश अभियान के दौरान एनएससीएन (के) के ‘अमामचत इलाके’ के स्वयंभू ‘अध्यक्ष’ खुमलो अबी अनल को गिरफ्तार किया. विज्ञप्ति में बताया गया है कि वह चंदेल जिले के लाम्बुंग गांव का रहने वाला है.

इसमें बताया गया है कि पुलिस कमांडो ने 11 जून को इम्फाल पश्चिम जिले के सागोलबंद सलाम लीकाई में तलाशी के दौरान एनएससीएन ( के) के एक अन्य सदस्य पाम्मेई काकीलोंग उर्फ कलिंग 9310 को गिरफ्तार किया जो तामेंगलोंग जिले के चिंगखुलोंग गांव का रहने वाला है. विज्ञप्ति में बताया कि है इससे पूर्वी इंफाल पुलिस कमांडो और 40 असम राइफल्स ने 10 जून को इंफाल पूर्वी जिले के कियामगेई गांव में एक संयुक्त तलाश अभियान चलाकर प्रतिबंधित कांगलेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी-एमसी) के कार्यकर्ता मोहम्मद जाहिद अली (22) को गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें