29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले हम भगवान के भरोसे रहते थे, लेकिन अब सरकार के भरोसे रहते हैं : मोहन भागवत

मथुरा :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सफाई के लिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और उसे केवल सरकार पर नहीं छोड देना चाहिए. उत्तर प्रदेश के मथुरा में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में भागवत ब्रज, […]

मथुरा :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सफाई के लिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और उसे केवल सरकार पर नहीं छोड देना चाहिए. उत्तर प्रदेश के मथुरा में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में भागवत ब्रज, मेरठ एवं उत्तराखण्ड प्रांतों के तकरीबन साढे तीन सौ स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने स्वच्छता की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि गंदगी हम करें और सफाई की जिम्मेदारी सरकार पर डालें, यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले हम भगवान के भरोसे रहते थे, लेकिन अब सरकार के भरोसे रहते हैं.भागवत ने कहा कि यह प्रवृत्ति ठीक नहीं, अब इसे त्याग कर खुद आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले लोग हर काम भगवान पर छोड देते थे लेकिन अब यह जिम्मेदारी सरकार पर छोडने लगे हैं वे हर समस्या का निदान सरकार से ही चाहते हैं.
उन्होंने महात्मा गांधी और नेताजी सुभाषचंद्र बोस का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर इन महापुरुषों ने आगे बढकर समाज को अंग्रेजों से आजादी दिलाने के लिए तैयार न किया होता तो हम आज स्वतंत्र देश में सांस नहीं ले रहे होते.संघ प्रमुख ने विद्यालय में बने विशाल सभागार का लोकार्पण भी किया. इस मौके पर केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री डा. महेश शर्मा, मानव संसाधन राज्यमंत्री डा. रामशंकर कठेरिया, सांसद चौधरी बाबूलाल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें