नौसैनिक पोत को मिले लापता डॉर्नियर विमान के सिग्नल
चेन्नई : सोनार से सुसज्जित नौसैनिक सर्वेक्षण पोत को आठ जून को तमिलनाडुके निकट लापता हुए तट रक्षक डॉर्नियर विमान से सिग्नल मिले हैं. तट रक्षक :पूर्व:, चेन्नई के कमांडर महानिरीक्षक एसपी शर्मा ने भाषा को बताया, आईएनएस संध्यक ने लापता विमान से सिग्नल पाए हैं. सिग्नल विमान से मिल हैं, जिसमें सोनार लोकेटिंग बीकन […]
चेन्नई : सोनार से सुसज्जित नौसैनिक सर्वेक्षण पोत को आठ जून को तमिलनाडुके निकट लापता हुए तट रक्षक डॉर्नियर विमान से सिग्नल मिले हैं. तट रक्षक :पूर्व:, चेन्नई के कमांडर महानिरीक्षक एसपी शर्मा ने भाषा को बताया, आईएनएस संध्यक ने लापता विमान से सिग्नल पाए हैं. सिग्नल विमान से मिल हैं, जिसमें सोनार लोकेटिंग बीकन है और यह 30 दिन तक सिग्नल भेज सकता है.
संध्यक ने 11 और 12 की दरमियानी रात में करइक्कल-कुड्डालोर तटरेखा पर अपना संचालन शुरू किया था. पोत के सोनार ने सागर में गहराई तक सिग्नल भेजे और विमान से सिग्नल प्राप्त किए. शर्मा ने कहा, लापता विमान के स्थान का ठीक-ठीक पता लगाने के लिए और जांच करने की जा रही है. डॉर्नियर विमान नियमित समुद्री टोही उडान के बाद लापता हो गया. इसपर चालक दल के तीन सदस्य मौजूद थे.