घरेलू हिंसा के आरोपों से घिरे भारती ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा आप सरकार को गिराने की कोशिश

चेन्नई: पत्नी द्वारा घरेलू हिंसा के आरोप से घिरे वरिष्ठ ‘आप’ नेता सोमनाथ भारती ने आज कहा कि एक ‘‘भ्रष्ट गठजोड’’ केजरीवाल सरकार को गिराने के लिए प्रत्यक्ष एवं परोक्ष कोशिश कर रहा है और उनकी पार्टी इसपर ‘‘सतर्क’’ है. दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने कहा, ‘‘हमारे प्रयासों के चलते एक भ्रष्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2015 5:01 PM

चेन्नई: पत्नी द्वारा घरेलू हिंसा के आरोप से घिरे वरिष्ठ ‘आप’ नेता सोमनाथ भारती ने आज कहा कि एक ‘‘भ्रष्ट गठजोड’’ केजरीवाल सरकार को गिराने के लिए प्रत्यक्ष एवं परोक्ष कोशिश कर रहा है और उनकी पार्टी इसपर ‘‘सतर्क’’ है.

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने कहा, ‘‘हमारे प्रयासों के चलते एक भ्रष्ट गठजोड की गतिविधियां बाधित हुई हैं. भ्रष्टों का यह गठबंधन हमारे खिलाफ जो भी कर सकता है, उसे करने के लिए खुल कर सामने आ गया है. सो, हमारी सरकार गिराने के लिए प्रत्यक्ष और परोक्ष प्रयास किए जा रहे है. लेकिन हम सतर्क हैं.’’

भारती ने कहा कि केजरीवाल सरकार और उप राज्यपाल नजीब जंग के बीच का संघर्ष उप राज्यपाल और केजरीवाल के बीच का नहीं, बल्कि मोदी सरकार के साथ टकराव है.

कानून मंत्री ने कहा, ‘‘लोकतांत्रिक रुप से दिल्ली में हारी भाजपा हमारी सरकार को बाधित करने के लिए प्रशासन का उपयोग कर रही है. यह एलजी और सीएम केजरीवाल के बीच का संघर्ष नहीं है बल्कि दिल्ली की आप नीत सरकार और मोदी नीत सरकार के बीच का टकराव है.’’ भारती ने मोदी सरकार की ओर से हाल में जारी ‘‘कार्यकारी आदेश’’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘एलजी फ्रंटमैन के रुप में काम कर रहे हैं.

गौरतलब है कि सोमनाथ भारती पर उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए दिल्ली महिला आयोग में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. उनकी पत्नी ने उसपर मारने-पीटने, गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस बाबत महिला आयोग ने सोमनाथ भारती को नोटिस भी जारी किया है. ऐसा माना जा रहा है कि भारती को पूछ-ताछ के लिए गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version