हादसों का शनिवार, तीन राज्यों में अलग-अलग दुर्घटना में 45 लोगों की मौत

नयी दिल्ली: देश के तीन राज्यों में हुए अलग-अलग दुर्घटना में 45 लोगों की मौत हो गयी. कल रात को पंजाब के लुधियाना शहर में गैस रिसाव हुई जिसमे छह लोगों की जान चली गयी. फिर अहले सुबह विशाखापटनम से खबर आयी कि राजमुंदरी में एक सड़क दुर्घटना में 22 लोगों मारे गये. यह हादसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2015 6:47 PM

नयी दिल्ली: देश के तीन राज्यों में हुए अलग-अलग दुर्घटना में 45 लोगों की मौत हो गयी. कल रात को पंजाब के लुधियाना शहर में गैस रिसाव हुई जिसमे छह लोगों की जान चली गयी. फिर अहले सुबह विशाखापटनम से खबर आयी कि राजमुंदरी में एक सड़क दुर्घटना में 22 लोगों मारे गये. यह हादसा एक वैन के गोदावरी नदी में गिरने से हुई. शाम अभी ढली भी नहीं थी की एटा जिले में ट्रैक्टर और ट्राली के बीच हुई टक्कर से 17 लोगों की मारे जाने की खबर आयी. इस काले शनिवार में देशभर से 45 लोगों की मारे जाने की खबर है.

लुधियाना
अमोनिया गैस से भरीं टैंक लुधियाना से दिल्ली जा रही थी. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुई. ड्राइवर ने टैंकर को एक संकरे पुल के नीचे से ले जाने का प्रयास किया जिससे टैंकर में लगा वॉल्ब खुल गया और गैस रिसने लगा. ड्राइवर ने गैस रिसाव को रोकने का प्रयास किया लेकिन इसकी चपेट में आकर वह खुद बेहोश हो गया. फिलहाल टैंकर को दुर्घटना स्थल से 5 किमी दूर खुले में रखा गया है. इसमें 6 लोगो की जान चली गयी.
विशाखापटनम
विशाखापटनम के राजमुंदरी के पास एक वैन गोदावरी नदी में गिर गयी जिससे 22 लोग मर गए. मृतको में आठ महिलाएं और सात बच्चे शामिल है. बताया जा रहा है कि हादसा वैन के ड्राइवर के लापरवाही के वजह से हुई. ड्राइवर नींद में था और वाहन से नियंत्रण खो देने की वजह से हादसा हो गया .
एटा
जिले में आज ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली की भीषण टक्कर में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी तथा 30 से ज्यादा अन्य घायल हो गये. मृतकों में पांच बच्चे और 12 महिलाएं हैं. अपर पुलिस अधीक्षक आर. पी. गुप्ता ने यहां बताया कि मलावन थाना क्षेत्र के पुरा गांव में भागवत पूजा का कार्यक्रम चल रहा था. रस्म निभाने के लिये दो ट्रैक्टर-ट्रालियों पर सवार होकर लोग थोडी दूर पर स्थित नहर से कलश में पानी भरने जा रहे थे. उन्होंने बताया कि रास्ते में हरचन्दपुर गांव के पास मैनपुरी मार्ग पर एक ट्रक ने पीछे वाली ट्रैक्टर-ट्राली को जबर्दस्त टक्कर मार दी जिससे वह आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्राली पर चढ गयी और वे दोनों ही पलट गयीं. इस हादसे में पांच बच्चों तथा 12 महिलाओं समेत 17 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version