18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमर ने जम्मू कश्मीर सरकार के खिलाफ नेशनल कांफ्रेंस के मार्च का नेतृत्व किया

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ताओं ने आज राज्य की पीडीपी-भाजपा सरकार के खिलाफ विशाल प्रदर्शन रैली निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने यहां ऐतिहासिक लाल चौक तक पहुंचने के लिए पुलिस अवरोधक तोडे और लाठीचार्ज का सामना किया. उमर ने शेर ए कश्मीर पार्क से […]

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ताओं ने आज राज्य की पीडीपी-भाजपा सरकार के खिलाफ विशाल प्रदर्शन रैली निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने यहां ऐतिहासिक लाल चौक तक पहुंचने के लिए पुलिस अवरोधक तोडे और लाठीचार्ज का सामना किया.

उमर ने शेर ए कश्मीर पार्क से रैली का नेतृत्व किया जहां घाटी के अलग अलग हिस्सों से आए उनके सैकडों समर्थक बीते सप्ताह सत्ता में सौ दिन पूरे करने वाली राज्य सरकार की ‘‘नाकामियों’’ पर उनके विचार सुनने के लिए उनका इंतजार कर रहे थे.

जैसे ही उमर ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ स्थल से चलना शुरु किया, महिलाओं सहित नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ता अपने नेता की एक झलक पाने के लिए धक्का मुक्की करने लगे और पुलिसकर्मियों को स्थिति से निबटने के लिए काफी मशक्कत करनी पडी.

नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ता हाथों में ‘‘मोदी-मुफ्ती मुर्दाबाद’’ ‘‘बाढ राहत कहां है?’’ ‘‘यू टर्न सरकार’’ आदि नारे लिखी तख्तियां पकडे थे. कार्यकर्ताओं ने राज्य की जनता की परेशानियों को कम करने में कथित रुप से नाकाम रहे मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद और उनकी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

रैली रीगल चौक पर जाकर रुकी जहां उमर ने एक वाहन पर चढकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें