पुंछ (जम्मू-कश्मीर) : जम्मू-कश्मीर में सत्तारुढ पीडीपी-भाजपा गठबंधन पर प्रहार करते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि सत्ता में सौ दिन से ज्यादा पूरे होने के बाद भी सरकार कई मोर्चों पर विफल रही है और यह ‘विवादों में घिरी हुई है.’ कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख गुलाम अहमद मीर ने कहा, ‘सौ दिन से ज्यादा समय बाद भी पीडीपी-भाजपा सरकार ने अभी तक गति नहीं पकडी है क्योंकि यह कई विवादों में घिरी रही और राज्य के विभिन्न क्षेत्रों और समुदायों के बीच नफरत फैलाई.’
पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों को आज संबोधित करते हुए मीर ने कहा, ‘गठबंधन बनाने के समय मुफ्ती मोहम्मद सईद ने दावा किया था कि इससे क्षेत्रों के बीच निकटता बढेगी और केंद्र से काफी वित्तीय मदद मिलेगी.’