आज से घट सकती हैं प्याज की कीमत
नयी दिल्ली : प्याज की कीमतों में बतहाशा वृद्धी होती आ रही है. रिटेल में 70 से 80 रुपये किलो के आसपास ही बनी हुई प्याज की कीमत आज घट सकती है. दिल्ली के विकास मंत्री राजकुमार चौहान ने ऐलान किया है कि अब प्याज की नई फसल लगातार दिल्ली पहुंच रही है. प्याज की […]
नयी दिल्ली : प्याज की कीमतों में बतहाशा वृद्धी होती आ रही है. रिटेल में 70 से 80 रुपये किलो के आसपास ही बनी हुई प्याज की कीमत आज घट सकती है. दिल्ली के विकास मंत्री राजकुमार चौहान ने ऐलान किया है कि अब प्याज की नई फसल लगातार दिल्ली पहुंच रही है.
प्याज की थोक कीमतों में सोमवार को 10 रुपये तक की गिरावट आई है. इस गिरावट और स्टॉक को देखते हुए सरकार मंगलवार से और भी सस्ते दरों पर लोगों को प्याज मुहैया कराएगी. सोमवार को राजधानी के तमाम इलाकों में दिल्ली सरकार ने 40, 45 और 52 रुपये किलो के हिसाब से प्याज की बिक्री की.थोक की दरों में गिरावट आने पर दिल्ली सरकार मोबाइल वैन के जरिए की जा रही प्याज की दरों को भी घटा देगी.