दिल्ली एसीबी ने 35 गिरफ्तार अधिकारियों का दिया ब्यौरा
नयी दिल्ली : दिल्ली की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) के 35 अधिकारियों को गिरफ्तार करने के दावे पर विपक्षी भाजपा के सवाल उठाने के बाद दिल्ली में अरविंद केजरीवाल नीत आप सरकार ने एक विभाग वार सूची दिखाई. एसीबी ने आज कहा कि उसने आबकारी विभाग के सबसे ज्यादा 12, दिल्ली जल बोर्ड के नौ […]
नयी दिल्ली : दिल्ली की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) के 35 अधिकारियों को गिरफ्तार करने के दावे पर विपक्षी भाजपा के सवाल उठाने के बाद दिल्ली में अरविंद केजरीवाल नीत आप सरकार ने एक विभाग वार सूची दिखाई. एसीबी ने आज कहा कि उसने आबकारी विभाग के सबसे ज्यादा 12, दिल्ली जल बोर्ड के नौ और शिक्षा विभाग के सात अधिकारियों को गिरफ्तार किया है.
एसीबी के आंकडों से पता चलता है कि उसने अब तक कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) के तीन अधिकारियों, दिल्ली नगर निगम के दो अधिकारियों और लोक निर्माण विभाग एवं दिल्ली पुलिस के एक-एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है. इस महीने की शुरुआत में भाजपा ने गिरफ्तारियों को लेकर दिल्ली सरकार से ब्यौरा मांगा था.
दिल्ली सरकार ने दो महीने पहले भ्रष्टाचार रोधी हेल्पलाइन दोबारा शुरू करने के बाद से विज्ञापनों में 35 अधिकारियों की गिरफ्तारी और 152 के निलंबन का दावा किया है.