Loading election data...

दिल्ली पुलिस ने योग दिवस से पहले यातायात परामर्श जारी किया

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने 21 जून को मनाये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर राजपथ और आसपास की सडकों के लिए यातायात मार्ग बदले जाने के बारे में परामर्श जारी किया है. नयी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त विजय सिंह ने बताया कि योग कार्यक्रम के समापन तक राजपथ पर विजय चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2015 2:31 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने 21 जून को मनाये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर राजपथ और आसपास की सडकों के लिए यातायात मार्ग बदले जाने के बारे में परामर्श जारी किया है. नयी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त विजय सिंह ने बताया कि योग कार्यक्रम के समापन तक राजपथ पर विजय चौक से राजपथ-रफीमार्ग क्रॉसिंग तक यातायात की इजाजत नहीं होगी.

उन्होंने बताया कि 14 जून से राजपथ पर राजपथ-रफी मार्ग क्रॉसिंग से लेकर राजपथ-हेक्सागॉन क्रॉसिंग तक वाहनों का प्रवेश वर्जित हो सकता है. जनपथ और मानसिंह रोड क्रॉसिंग पर केवल सडक पार यातायात की अनुमति हो सकती है. राजपथ-रफीमार्ग क्रॉसिंग पर 19 जून से अपराह्न एक बजे से किसी यातायात की अनुमति नहीं होगी.

राजपथ-जनपथ क्रॉसिंग और राजपथ-मानसिंह रोड क्रॉसिंग पर 20 जून रात नौ बजे से अगले दिन योग के समापन होने तक किसी क्रॉस यातायात की इजाजत नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version