मेघालय में भूस्खलन से चार की मौत, दो घायल
शिलांग : मेघालय के पूर्वी जैनतिया हिल्स जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर भूस्खलन होने से तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए. खलीहरियात पुलिस थाने के प्रभारी बी लिंगखोई ने कहा, ‘उपलब्ध जानकारी के अनुसार, रताचेरा से गुजर रहे एक वाहन में सवार चार लोग भूस्खलन […]
शिलांग : मेघालय के पूर्वी जैनतिया हिल्स जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर भूस्खलन होने से तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए. खलीहरियात पुलिस थाने के प्रभारी बी लिंगखोई ने कहा, ‘उपलब्ध जानकारी के अनुसार, रताचेरा से गुजर रहे एक वाहन में सवार चार लोग भूस्खलन में मारे गए.’
उन्होंने कहा कि वाहन में सवार छह लोग सडक किनारे गाडी रोककर पहाडी के पीछे स्थित एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे जब रतचेरा गांव में शाम करीब साढे चार बजे भूस्खलन हुआ. मृतकों की पहचान एवरीवन नजियार (61), डी पोहशना (45), पी पोहशना (23) और डी अम्से (45) के रूप में हुई है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि घटना में इलाके के कम से कम चार घर भी नष्ट हो गए.