संघ के सह सरसंघचालक सुरेश सोनी को हार्ट,अटैक, अस्पताल में भरती
कानपुर: आरएसएस के सह सर कार्यवाहक सुरेश सोनी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भरती करवाया गया है. शुरूआती जांच में डाक्टरों ने इसे हलका हार्ट अटैक बताया है. सुरेश सोनी को डाक्टरों ने अपनी निगरानी में रखा है और 72 घंटे सोनी अभी डाक्टरों की निगरानी में रहेंगे. सुरेश सोनी […]
कानपुर: आरएसएस के सह सर कार्यवाहक सुरेश सोनी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भरती करवाया गया है. शुरूआती जांच में डाक्टरों ने इसे हलका हार्ट अटैक बताया है. सुरेश सोनी को डाक्टरों ने अपनी निगरानी में रखा है और 72 घंटे सोनी अभी डाक्टरों की निगरानी में रहेंगे.
सुरेश सोनी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुचे थे और अतिथि गृह में विश्राम कर रहे थे. दोपहर में जब उन्हें स्वंयसेव बैठक में बुलाने पहुंचे, तो उन्हें कक्ष में अचेत देखकर हैरान रह गये. इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भरती करवाया गया. डॉक्टरों ने उनका परीक्षण किया और हलका हार्ट अटैक बताया. हालांकि सुरेश सोनी की हालत अभी स्थिर है. ब्लड जांच के लिए भी नमूने ले लिये गये है जिनकी रिपोर्ट रविवार तक आने की संभावना है.
इसके बाद डॉकटर उनकी स्थिति की अच्छी तरह जांच कर पायेंगे. . यह खबर जब स्वयंसेवकों को पता चली तो अस्पताल के बाहर स्वयंसेवकों को जमावड़ा लग गया. मोहन भागवत के बाद दूसरे नंबर पर सह सरसंघचालक के रूप में सुरेश सोनी ने संघ को मजबूत करने में अहम भूमिका निभायी है. संघ के विस्तार के लिए वह तरह- तरह के आयोजन और प्रशिक्षण का कार्य करते रहते है.