11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं मानसून तो कहीं प्री-मानसून के बारिश से देश के कई हिस्सों में मौसम हुआ खुशनुमा

नयी दिल्ली: देश के उत्तरी हिस्से में कल बारिश हुई जिससे पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को खासी राहत मिली. बारिश के कारण पारे में गिरावट दर्ज की गई. कुछ राज्यों में लोगों ने मानसून का आनंद लिया तो कुछ राज्यों ने प्री-मानसून का आनंद लिया. पश्चिम भारत में […]

नयी दिल्ली: देश के उत्तरी हिस्से में कल बारिश हुई जिससे पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को खासी राहत मिली. बारिश के कारण पारे में गिरावट दर्ज की गई. कुछ राज्यों में लोगों ने मानसून का आनंद लिया तो कुछ राज्यों ने प्री-मानसून का आनंद लिया.

पश्चिम भारत में भी मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून दक्षिणी गुजरात में पहुंच गया है और राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई.

लू और भीषण गर्मी से बेहाल तेलंगाना के लोगों के लिए बारिश राहत भरी सौगात लेकर आई. पडोसी आंध्र प्रदेश में भी बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली.इधर झारखंड में भी कल रुक-रुक कर बारिश हुई जिससे लोगों को भीषण गरमी से राहत मिली. कल की बारिश के बाद तापमान में कुछ गिरावट आयी.कल उडीसा में भी दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों में देश के अन्य राज्यों में भी मानसून पहुंच जाएगा.

दिल्ली में 84 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी चली और इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में धूल भरी आंधी के बाद बारिश ने तापमान में गिरावट लाने का काम किया. पिछले कुछ दिन से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से उपर बना हुआ था. दिल्ली में 4.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 39.7 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हरियाणा और पंजाब में भी धूल भरी आंधी आई. आंधी के कारण चंडीगढ में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई. देशी के पूर्वी प्रांत ओडिशा के गंजाम जिले में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम तीन श्रमिकों की मौत हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें