वन रैंक वन पेंशन को लेकर घिरी सरकार, आंदोलन कर रहे पूर्व सैनिक खून से लिखेंगे पीएम को चिट्ठी

नयी दिल्ली: वन रैंक वन पेंशन को लेकर सरकार घिरती नजर आ रही है. पूर्व सैनिक अब सरकार से आर-पार की लड़ाई की तैयारी कर रहे है. पूर्व सैनिक वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे है. पूर्व सैनिकों का आरोप है कि सरकार वन रैंक वन पेंशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2015 12:54 PM

नयी दिल्ली: वन रैंक वन पेंशन को लेकर सरकार घिरती नजर आ रही है. पूर्व सैनिक अब सरकार से आर-पार की लड़ाई की तैयारी कर रहे है. पूर्व सैनिक वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे है. पूर्व सैनिकों का आरोप है कि सरकार वन रैंक वन पेंशन का वादा करके उसे लागू करने में देर लगा रही है.

जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पूर्व सैनिकों ने सरकार को चेताया कि अगर जल्द ही उनकी मांग पर गौर नहीं किया गया तो 15 जून को राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगा. इसके बाद सैनिकों की 40 संस्थाएं खून से प्रधानमंत्री को एक चिट्ठी लिखेगी. इसकी मांग को लेकर पूर्व सैनिक वीके सिंह, अरुण जेटली और मनोहर पर्रिकर से भी मुलाकात की है.
विपक्ष भी वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों का समर्थन कर रहा है. पिछले दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार से सवाल किया था कि वन रैंक वन पेंशन को कब लागू किया जायेगा आप तारीख बताये. गौरतलब है कि वन रैंक वन पेंशन को लेकर लोकसभा चुनाव के दौरान भी खूब हो-हंगामा हुआ था. नरेंद्र मोदी ने सरकार में आते ही इसे लागू करने की बात कही थी. इसके बढ़ते विरोध को देखते हुए मोदी ने हाल में भी बयान दिया जिसमें कहा कि इस पर काम किया जा रहा है और जल्द ही इसे लागू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version