25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायावती ने कहा- योग दिवस का नहीं, भगवा दलों के गंदे खेल का विरोध कर रही है बसपा

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने आज कहा कि उनकी पार्टी अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के खिलाफ नहीं है, बल्कि उस पर भगवा दलों द्वारा खेले जा रहे गंदे खेल की मुखालिफत करती है. मायावती ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पर […]

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने आज कहा कि उनकी पार्टी अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के खिलाफ नहीं है, बल्कि उस पर भगवा दलों द्वारा खेले जा रहे गंदे खेल की मुखालिफत करती है.

मायावती ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पर पार्टी की प्रतिक्रिया देते हुए कहा हमारी पार्टी आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के खिलाफ कतई नहीं है, और उसका स्वागत करती है लेकिन जिस तरह भाजपा और उसके सहयोगी संगठन इस पर साम्प्रदायिकता का गंदा खेल खेलने की कोशिश कर रहे हैं वह निन्दनीय है
हालांकि मायावती ने मोदी सरकार पर कई नयी विवादास्पद परम्पराएं शुरु करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा मोदी सरकार के बारे में यह भी जाहिर हुआ है कि उसने लोकतांत्रिक परम्पराओं पर अमल करने के बजाय कई नयी विवादास्पद परम्पराएं शुरु की हैं, जिससे उसकी विकृत मानसिकता का पता चलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें