कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और नेहरू जी के रिश्तेदार शीला कौल का निधन

गाजियाबाद : जवाहरलाल नेहरु की रिश्तेदार और पूर्व केंद्रीय मंत्री शीला कौल का 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. हिमाचल प्रदेश की पूर्व राज्यपाल शीला का निधन गाजियाबाद स्थित उनकी बेटी दीपा कौल के आवास पर कल रात हुआ. पांच बार सांसद रहीं शीला का जन्म सात फरवरी 1915 को हुआ था. वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2015 7:49 PM

गाजियाबाद : जवाहरलाल नेहरु की रिश्तेदार और पूर्व केंद्रीय मंत्री शीला कौल का 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. हिमाचल प्रदेश की पूर्व राज्यपाल शीला का निधन गाजियाबाद स्थित उनकी बेटी दीपा कौल के आवास पर कल रात हुआ. पांच बार सांसद रहीं शीला का जन्म सात फरवरी 1915 को हुआ था.

वह लाहौर महिला कॉलेज से आर्ट्स की स्नातक थीं और लाहौर के सर गंगा राम प्रशिक्षण कॉलेज से उन्होंने शिक्षण की डिग्री ले रखी थी. उनकी शादी प्रख्यात वनस्पतिविद् कैलाशनाथ कौल से हुई थी. कौल के परिवार में दो बेटे सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी गौतम कौल, अंतरराष्ट्रीय खेल प्रशासक विक्रम कौल के अलावा एक बेटी दीपा कौल हैं जो उत्तरप्रदेश की पूर्व सूचना मंत्री हैं. उनका अंतिम संस्कार शाम साढ़े चार बजे किया गया जिस दौरान दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और अन्य कई पार्टियों के नेता मौजूद थे. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कौल के निधन पर गहरा दुख जताया है.

Next Article

Exit mobile version