हरियाणा में आज से दो दिनों का योग प्रशिक्षण शिविर लगाएंगे रामदेव

चंडीगढ : योग गुरु रामदेव सोमवार से हरियाणा के पंचकूला में दो दिनों का योग प्रशिक्षण शिविर लगाएंगे जिसमें राज्य के विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायकों को आमंत्रित किया गया है. रामदेव 21 जून को आयोजित किए जाने पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोहों से पहले नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में अपने अनुयायियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 1:05 AM

चंडीगढ : योग गुरु रामदेव सोमवार से हरियाणा के पंचकूला में दो दिनों का योग प्रशिक्षण शिविर लगाएंगे जिसमें राज्य के विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायकों को आमंत्रित किया गया है. रामदेव 21 जून को आयोजित किए जाने पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोहों से पहले नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में अपने अनुयायियों के साथ एक प्रारंभिक सत्र में शामिल होने के बाद रविवार शाम यहां पहुंचे.

सोमवार से पंचकूला में शुरू हो रहे कार्यक्रम और 21 जून को प्रस्तावित कार्यक्रमों से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज यहां एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, राज्य के अधिकतर मंत्री, भाजपा नेता अनिल जैन, रामलाल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला समेत अन्य ने हिस्सा लिया.

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि करनाल में होने वाले राज्य स्तर के कार्यक्रम से पहले बाबा रामदेव पंचकूला के ताउ देवीलाल स्टेडियम में दो दिनों का योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. इसके लिए हमने राज्य के सभी :90: विधायकों, चंडीगढ में तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, वकीलों और पत्रकारों समेत अन्य को आमंत्रित किया है.

Next Article

Exit mobile version