इशरत एनकाउंटर केस: अमित शाह से सीबीआइ कर सकती है पूछताछ
नयी दिल्ली:नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह से सीबीआइ इशरत जहां एनकाउंटर मामले में पूछताछ कर सकती है. यह पूछताछ फर्जी एनकाउंटर मामले मेंसाबरमतीजेल में बंद आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा के पत्र के कारण हो सकती है. इसपत्र में उन्होंने कहा था कि हर एनकाउंटर गुजरात सरकार के निर्देश और निगरानी में हुआ. हाल में […]
नयी दिल्ली:नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह से सीबीआइ इशरत जहां एनकाउंटर मामले में पूछताछ कर सकती है. यह पूछताछ फर्जी एनकाउंटर मामले मेंसाबरमतीजेल में बंद आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा के पत्र के कारण हो सकती है.
इसपत्र में उन्होंने कहा था कि हर एनकाउंटर गुजरात सरकार के निर्देश और निगरानी में हुआ. हाल में सीबीआई ने जेल में बंद वंजारा से पूछताछ की थी. सूत्रों के मुताबिक वंजारा ने पूछताछ में दुहराया है कि एनकाउंटर केस में फंसे पुलिस अधिकारी सिर्फ ‘आतंकवाद के खिलाफ’ गुजरात सरकार की नीति का पालन कर रहे थे.