फिर एनडीए के साथ आयेंगे चंद्रबाबू नायडू
नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी को भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद ऐसा लगता है कि भाजपा को उसके पुराने साथियों का साथ फिर मिलने वाला है. इसी क्रम में यह बात सामने आ रही है कि तेलुगू देशम अब एनडीए में शामिल हो जायेगी और चंद्रबाबू नायडू को एनडीए […]
नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी को भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद ऐसा लगता है कि भाजपा को उसके पुराने साथियों का साथ फिर मिलने वाला है. इसी क्रम में यह बात सामने आ रही है कि तेलुगू देशम अब एनडीए में शामिल हो जायेगी और चंद्रबाबू नायडू को एनडीए का संयोजक बनाया जायेगा. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रबाबू नायडू दो अक्तूबर को मोदी के साथ दिल्ली में मंच साझा करेंगे.
भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ में मंच साझा करेंगे मोदी- आडवाणी
अगर नायडू बीजेपी के साथ आ जाते हैं, तो यह मोदी के लिए बड़ी सफलता होगी. इससे उन्हें पार्टी के भीतर और बाहर उन लोगों को जवाब दे पाएंगे जो कहते रहे हैं कि उनकी छवि की वजह से एनडीए को नए दोस्त नहीं मिल पाएंगे.
इस बारे में पूछे जाने पर नायडू ने ज्यादा कुछ बताने से इनकार करते हुए कहा, ‘देश में स्थिरता, नीति में स्पष्टता और निवेशकों के मन में विश्वास लाने के लिए केंद्र में सत्ता परिवर्तन जरूरी है. कांग्रेस देश को जाति, धर्म और क्षेत्र के नाम पर बांट रही है. देश और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हमें एक स्थिर सरकार की जरूरत है.’