शादी का झांसा देकर मैट्रीनियल साइट के नाम पर हड़प लिए पैसे
नयी दिल्ली:मैट्रिमोनियल साइट पर शादी का झांसा देकर रुपय हड़पने का एक मामला सामने आया है. 22 वर्ष के एक लड़की ने एक लड़के का प्रोफाइल देखा, जिसमें उस लड़के के बारे में लिखा था कि वो एक इंटरनैशनल एयरलाइंस का मैनेजिंग डायरेक्टर है और उसने दिल्ली के एक नामी स्कूल और ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी से […]
नयी दिल्ली:मैट्रिमोनियल साइट पर शादी का झांसा देकर रुपय हड़पने का एक मामला सामने आया है. 22 वर्ष के एक लड़की ने एक लड़के का प्रोफाइल देखा, जिसमें उस लड़के के बारे में लिखा था कि वो एक इंटरनैशनल एयरलाइंस का मैनेजिंग डायरेक्टर है और उसने दिल्ली के एक नामी स्कूल और ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. लड़के के प्रोफाइल से आकर्षित होकर दोनों एक-दूसरे काफी करीब आ गए.शादी पक्की होने से पहले एक दिन लड़के ने लड़की को फोन करके कहा कि उसके परिवार में एक दुर्घटना हो गई है और उसको तुरंत 50,000 रुपए की जरूरत है.
पश्चिम दिल्ली में रहने वाली लड़की उसको आधी रकम ही दे सकी. उसके बाद इस शख्स ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी. उसके संदिग्ध व्यवहार और लगातार पैसे की मांग पर लड़की के परिवारवालों को शक हुआ. जब उन्होंने खोजबीन की तो पता चला कि उस शख्स ने मैट्रिमोनियल साइट पर जो फोटो लगाई थी वह पूर्व ग्रासिम मिस्टर इंडिया की थी. ग्रासिम मिस्टर इंडिया 1990 के दशक में बहुत से टीवी विज्ञापनों और म्यूजिक विडियो में काम कर चुका है.
उस शख्स के सोशल नेटवर्किंग प्रोफाइल को देखने पर पता चला कि कम से कम एक दर्जन लड़कियों ने उस पर फ्रॉड का आरोप लगाया है. उस लड़की को दो और ऐसी पीड़ित लड़कियां मिली हैं, जिन्होंने इस मामले में पुलिस को बयान दिए हैं. क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा ने उस शख्स के खिलाफ चीटिंग और फॉर्जरी का मामला दर्ज किया है. उसकी तलाश की जा रही है. उसको ढूंढने के लिए उसकी कॉल डिटेल्स और उसके यूज किए कंप्यूटर के आईपी अड्रेस की जांच की जा रही है. पुलिस को जांच में पता चला है कि उसकी डिग्री भी फर्जी है.
यह कहानी कुछ सप्ताह पहले तक शुरू हुई जब दो लोगों ने खुद को उस शख्स का भाई और भाभी होने का दावा करते हुए रिश्ते के लिए लड़की के परिवारवालों से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि वे देश से बाहर हैं. वे फोन और ईमेल के जरिए उनसे संपर्क में रहे. उन्होंने लड़की के परिवार वालों को अपने पासपोर्ट और वोटर आईडी की कॉपी भी भेजी थी.
जब उस शख्स ने लड़की से शादी करने की इच्छा जताई तो लड़की का परिवार रिश्ते को लेकर गंभीर हुआ. कुछ दिन पहले उसने लड़की को फोन कर दिल्ली के बाहर अपने भाई और मां के साथ एक दुर्घटना होने का हवाला देते हुए एक बैंक अकाउंट में रकम जमा करने को कहा. उसने कहा कि देश से बाहर होने की वजह से वह पैसा जमा नहीं कर सकता. इसके बाद लड़की के परिवारवालों को पता चला कि उस शख्स ने उसी मैट्रिमोनियल साइट पर एक अलग नाम से प्रोफाइल बनाया हुआ है. उसका एक दूसरी वेबसाइट पर भी प्रोफाइल है. जिस मॉडल की फोटो का यूज उसने धोखाधड़ी के लिए किया था, वह अभी लुधियाना में डॉक्टर है. उसने भी इस बारे में लुधियाना पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है.