मुजफ्फरनगर हिंसा:तीन विधायकों की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज
मुजफ्फरनगर:अदालत मुजफ्फरनगर जिले में सांप्रदायिक हिंसा को उकसाने के आरोप में गिरफ्तार तीन विधायकों की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई करेगी. ये तीन विधायक हैं-भाजपा के संगीत सोम और सुरेश राणा तथा बसपा के नूर सलीम राणा. उन्हें 21 सितंबर को एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. एक स्थानीय […]
मुजफ्फरनगर:अदालत मुजफ्फरनगर जिले में सांप्रदायिक हिंसा को उकसाने के आरोप में गिरफ्तार तीन विधायकों की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई करेगी. ये तीन विधायक हैं-भाजपा के संगीत सोम और सुरेश राणा तथा बसपा के नूर सलीम राणा.
उन्हें 21 सितंबर को एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. एक स्थानीय अदालत ने एक बसपा सांसद, दो विधायक :भाजपा और बसपा से एक एक विधायक: तथा 11 अन्य राजनीतिक और सामुदायिक नेताओं के खिलाफ कथित रुप से सांप्रदायिक हिंसा को उकसाने के आरोप में 18 सितंबर को गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. हिंसा में 48 लोगों की मौत हो गई. इसी बीच, दंगों से जुड़े एक अन्य मामले में कल सोम को एक स्थानीय अदालत ने जमानत देने से मना कर दिया.