लापता लोगों के मृत्यु प्रमाणपत्र के लिये अगले महीने दिल्ली में बैठक

देहरादून : उत्तराखंड में गत जून में आयी जलप्रलय में लापता हुए लोगों के परिजनों को मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने में तेजी लाने के लिये संबंधित राज्यों के अधिकारियों की अगले महीने दिल्ली में बैठक होगी. उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने बताया कि इस बैठक में भारत के महापंजीयक के दिशा निर्देशों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2013 12:54 PM

देहरादून : उत्तराखंड में गत जून में आयी जलप्रलय में लापता हुए लोगों के परिजनों को मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने में तेजी लाने के लिये संबंधित राज्यों के अधिकारियों की अगले महीने दिल्ली में बैठक होगी.

उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने बताया कि इस बैठक में भारत के महापंजीयक के दिशा निर्देशों के अनुसार, मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने की औपचारिकतायें पूरी की जायेंगी. कुमार ने बताया कि इस बैठक में उत्तराखंड तथा अन्य राज्यों के लापता लोगों को मृत्यु प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया को और सरल एवं व्यावहारिक बनाए जाने पर चर्चा होगी.

मृत्यु प्रमाणपत्र मिलने से लापता लोगों के परिजनों को उत्तराधिकार, बीमा, संपत्ति आदि के हस्तांतरण में सुविधा होगी. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के लापता लोगों की जांच पड़ताल का काम अंतिम चरण में है और जल्द ही सभी औपचारिकतायें पूरी कर शिविर लगाकर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version