सोपोर में आतंक का सिलसिला जारी, पूर्व आतंकवादी की गोली मारकर हत्या
श्रीनगर: संदिग्ध आतंकवादियों ने सोपोर में आतंक का सिलसिला जारी रखते हुए आज एक और व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. यह उत्तरी कश्मीर के इस शहर में पिछले सात दिनों में इस प्रकार का चौथा और कल से दूसरा हमला है. पुलिस ने बताया कि सोपोर कस्बे के मुंडजी इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों […]
श्रीनगर: संदिग्ध आतंकवादियों ने सोपोर में आतंक का सिलसिला जारी रखते हुए आज एक और व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. यह उत्तरी कश्मीर के इस शहर में पिछले सात दिनों में इस प्रकार का चौथा और कल से दूसरा हमला है.
पुलिस ने बताया कि सोपोर कस्बे के मुंडजी इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने पूर्व आतंकवादी एजाज अहमद रेशी की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी.अभी तक किसी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. पिछले सात दिनों में यह इस तरह की चौथी हत्या है.हिज्बुल मुजाहिदीन से अलग हुए एक समूह के संदिग्ध बंदूकधारियों ने सोपोर में कल एक दुकानदार की हत्या कर दी थी. अधिकारियों ने बताया कि बादामीबाग इलाके में पोल्टरी दुकान चलाने वाले मेहराजुद्दीन भट को उसकी दुकान के बाहर गोली मार दी गई थी.
इससे पहले गत शुक्रवार की रात संदिग्ध आतंकियों ने एक दुकानदार की हत्या कर दी थी और बीते मंगलवार को एक सरकारी कर्मचारी की हत्या कर दी गयी थी. यह कर्मचारी तहरीक-ए-हुर्रियत का कार्यकर्ता था.