27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर कहा, हम कॉरपोरेट घरानों का नहीं, गरीबों का विकास चाहते

कोरबा: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर है. दौरे के पहले दिन राहुल गांधी आज कोरबा में एक स्थानीय सभा को संबोधित करने पहुंचे . यहां उन्होंने जमीन अधिग्रहण बिल को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा, हम दो तीन कॉपरेट घरानों का विकास नहीं चाहते. हम चाहते […]

कोरबा: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर है. दौरे के पहले दिन राहुल गांधी आज कोरबा में एक स्थानीय सभा को संबोधित करने पहुंचे . यहां उन्होंने जमीन अधिग्रहण बिल को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा, हम दो तीन कॉपरेट घरानों का विकास नहीं चाहते. हम चाहते हैं कि गरीबों का भी विकास हो.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा,ऐसा नहीं है कि नरेंद्र मोदी ने कह दिया और विकास हो गया. अगर आपको किसानों की जमीन चाहिए तो उसकी सहमति के साथ लो आप उससे जमीन छीन नहीं सकते. हमने कानून बनाया कि पांच साल तक जमीन का इस्तेमाल नहीं हुआ तो उसे वापस करना होगा. यह सरकार उसे भी हटा देना चाहती हैं.

हम आदिवासी और किसानों के लिए जमीन के महत्व को समझते हैं यह जंगल आपका है अगर यह खत्म हो गया, तो आप खत्म हो जायेंगे आपके बच्चे खत्म हो जायेंगे. हम किसानों आदिवासियों के साथ खड़े हैं उनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे. हम सभी विकास चाहते हैं लेकिन गरीबों का, आदिवासियों का, किसानों का भी विकास होना चाहिए. हम ऐसी सरकार नहीं चाहते जो आपकी बात नहीं सुनेहम ऐसी सरकार चाहते हैं जो गरीबों की हो.
राहुल गांधी ने यहां अपने संबोधन के दौरान ही मुर्दाबाद के नारे सुने जो उनकी विरोधी पार्टी के लिए थे, तोउन्होंनेतुरंत अपनी बाच बीच में रोकते हुए कहा, भैया हम भाजपा वाले नहीं हैं , जो मुर्दाबाद के नारे लगवाये आप चुप हो जाइये. उन्होंने उस व्यक्ति को समझते हुए कहा कि आप ऐसे नारे ना लगाये. आपको शोभा नहीं देता. राहुल गांधी दो दिनों तक छत्तसीगढ़ के दौरे पर हैं इस दौरान वह यहां कांग्रेस की खोयी जमीन को वापस हासिल करने की कोशिश करेंगे.
किसानों को संगठित करने और भूमि अधिग्रहण बिल पर एक बड़ा जनांदोलन खड़ा करने की कोशिश करेंगे. छत्तसीगढ़ कांग्रेस ने भी इसके लिए रणनीति बनायी है जिसमें जनसभा, पदयात्रा और कई कार्यक्रम शामिल है. गौरतलब है कि हाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तसीगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में 24 हजार करोड़ रूपये का एमओयू किया था. जिसके तहत स्टील प्लांट के लिए एक विशाल योजना तैयार की गयी थी.
भले ही इस दौरान नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए ग्रामीणों की अच्छी खासी संख्या हो लेकिन किसान इस स्टील प्लांट का विरोध कर रहे है. कई इलाकों में इसके लिए किसान संगठित हो रहे हैं. कांग्रेस इसी मौके का फायदा उठाकर उन्हें संगठित करने और भूमि अधिग्रहण पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें