16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेंगलुरू-हासन खंड पर बेपटरी हुई ट्रेन

कोझिकोड : मेंगलुरु-हासन खंड के श्रीवागिलू और यदाकुमारी स्टेशनों के बीच कन्नूर-कारवाड-बेंगलुरु एक्सप्रेस के दो इंजन तथा एक अनारक्षित कोच आज पटरी से उतर गए हालांकि , घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दक्षिण रेलवे के पलक्कड खंड ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि इस खंड में […]

कोझिकोड : मेंगलुरु-हासन खंड के श्रीवागिलू और यदाकुमारी स्टेशनों के बीच कन्नूर-कारवाड-बेंगलुरु एक्सप्रेस के दो इंजन तथा एक अनारक्षित कोच आज पटरी से उतर गए हालांकि , घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

दक्षिण रेलवे के पलक्कड खंड ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि इस खंड में यातायात अस्थायी तौर पर बाधित हो गया है और कुछ ट्रेनों का समय परिवर्तित कर दिया गया है या उनका परिचालन रद्द कर दिया गया है. विज्ञप्ति के अनुसार, पटरी से उतरी ट्रेन नंबर 16518.,16524 के यात्रियों को सडक मार्ग से उनके गंतव्य तक ले जाने की व्यवस्था की जा रही है.
इसके अनुसार, यशवंतपुर से आज रवाना होने वाली ट्रेन संख्या – 16515 यशवंतपुर-कारवाड एक्सप्रेस को आज के लिए रद्द कर दिया गया है और बेंगलुरु से कल रवाना हुई ट्रेन संख्या – 16517-16523 बेंगलुरु-कन्नूर-करवाड एक्सप्रेस का परिचालन आज सकलेशपुर और कन्नूर,कारवाड के बीच आंशिक तौर पर रद्द कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें