छिंदवाड़ा : जोधपुर पुलिस ने आज यहां आसाराम बापू के छिंदवाड़ा स्थित गुरुकुल के संचालक शरद चन्द्र से लंबी पूछताछ की.जोधपुर पश्चिम थाने, जिसमें नाबालिग लड़की ने आसाराम के खिलाफ यौन शोषण को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी, की थाना प्रभारी मुक्ता पारिख के नेतृत्व में एक पुलिस दल कल देर रात शरद चन्द्र को लेकर छिंदवाड़ा पहुंचा था. पूर्व में गिरफ्तार शरद चन्द्र 28 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर है.
उसे कल रात कोतवाली में रखा गया था. मुक्ता पारिख ने बताया कि गुरुकुल के रिकार्ड की जांच के साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि पीड़िता को किन परिस्थितियों में जोधपुर भेजा गया था. साथ ही इस बात की भी जांच होगी कि पीड़िता को किन परिस्थितियों में गुरुकुल से टी.सी दी गई थी.
जोधपुर पुलिस आज सुबह जैसे ही शरद को लेकर गुरुकुल पहुंची, वैसे ही प्रबंधकों द्वारा गुरुकुल की छुट्टी कर दी गई. पूछताछ के दौरान पूरी गोपनीयता बरती जा रही है तथा किसी मीडियाकर्मी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया. कोतवाली से रवाना होने के पहले शरद चन्द्र ने मीडिया से संक्षिप्त चर्चा में कहा कि बाबा और उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है.