हौसले को सलाम : देश की पहली दृष्टिहीन आईएफएस अधिकारी बनी बेनो जेफाइन
चेन्नई : देश की पूरी तरह से पहली दृष्टिबाधित आईएफएस अधिकारी का कहना है कि वह भारत का प्रतिनिधित्व विश्वभर में करने को उत्सुक हैं. तमिलनाडु की 25 वर्षीय एन एल बेनो जेफाइन को गत सप्ताह केंद्र सरकार से आदेश प्राप्त हुआ जिसमें उन्हें 60 दिन के भीतर रिपोर्ट करने को कहा गया है. साहित्य […]
चेन्नई : देश की पूरी तरह से पहली दृष्टिबाधित आईएफएस अधिकारी का कहना है कि वह भारत का प्रतिनिधित्व विश्वभर में करने को उत्सुक हैं.
तमिलनाडु की 25 वर्षीय एन एल बेनो जेफाइन को गत सप्ताह केंद्र सरकार से आदेश प्राप्त हुआ जिसमें उन्हें 60 दिन के भीतर रिपोर्ट करने को कहा गया है. साहित्य में स्नातक जेफाइन ने कहा कि वह उत्साहित हैं और वह अपनी जिम्मेदारी संभालने के लिए जल्द से जल्द दिल्ली जाना चाहती हैं. स्कूल में रहते हुए दैनिक जीवन से संबंधित मुद्दों के बारे में जेफाइन की चिंताएं बाद में उनकी प्रेरणा में तब्दील हो गईं और उससे उन्हें लोकसेवा आयोग की परीक्षा में मदद मिली.
उन्होंने 2014 में परीक्षा दी थी और एक वर्ष के इंतजार के बाद विदेश मंत्रालय ने पिछले सप्ताह उन्हें आदेश भेजे. जेफाइन ने कहा कि उन्हें बताया गया कि नरेंद्र मोदी सरकार की प्रोत्साहित करने वाली नीति से उन्हें उनकी नियुक्ति में आने वाले किसी संभावित प्रक्रियात्मक विलंब को पार पाने में मदद मिली.
उन्होंने प्रधामंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा, मुझे बताया गया कि मैं यद्यपि आईएफएस के लिए पात्र थी लेकिन पूरी तरह से दृष्टिहीन को इससे पहले यह पद नहीं दिये गए.