दर्जी ने किया भाजपा को 10,000 बुर्कों की आपूर्ति से इंकार
इंदौर : दर्जी की स्थानीय दुकान ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के इस आरोप को आज खारिज किया कि उसने भोपाल में कल 25 सितंबर को भाजपा के आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ के लिये 10,000 बुर्कों की आपूर्ति की है. जीनत टेलर्स के कर्मचारी दिनेश ने संवाददाताओं से कहा, हमारी दुकान पर कल एक अज्ञात शख्स […]
इंदौर : दर्जी की स्थानीय दुकान ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के इस आरोप को आज खारिज किया कि उसने भोपाल में कल 25 सितंबर को भाजपा के आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ के लिये 10,000 बुर्कों की आपूर्ति की है.
जीनत टेलर्स के कर्मचारी दिनेश ने संवाददाताओं से कहा, हमारी दुकान पर कल एक अज्ञात शख्स आया और उसने कहा कि उसे 10,000 बुर्कों की आपूर्ति का सरकारी ऑर्डर मिला है. मैंने उसे इन बुर्को का कोई बिल नहीं, बल्कि इन पोशाकों का आपूर्ति मूल्य बताते हुए सामान्य कोटेशन भर दिया था.
उसने कहा, हमारी दुकान ने आज तक किसी को 10,000 बुर्कों की एकमुश्त आपूर्ति नहीं की, न ही इसके बदले किसी से कोई रकम ली. बहरहाल, दिग्विजय अपने आरोप के समर्थन में शहर के सीतलामाता बाजार स्थित जीनत टेलर्स का 23 अगस्त को जारी कथित बिल मीडिया के सामने पेश कर चुके हैं. दिनेश को कथित बिल दिखाने पर उसने इसे फर्जी बताते हुए दावा किया कि किसी ने दर्जी की दुकान के जारी कोटेशन से छेड़छाड़ करके उसे बिल का रुप दे दिया है.
दिग्विजय ने आज सुबह मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया, भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ के वास्ते 10,000 बुर्कों की आपूर्ति के लिये भोपाल की रियल एस्टेट कम्पनी दिलीप बिल्डकॉन के निदेशक देवेंद्र जैन ने खुद इंदौर आकर जीनत टेलर्स को बतौर पेशगी 42 लाख रुपये का भुगतान किया. इन बुर्कों के लिये जीनत टेलर्स ने कुल 44 लाख 60 हजार रुपये का बिल जारी किया.
कांग्रेस महासचिव ने भाजपा के जिस कार्यकर्ता महाकुंभ के लिये 10,000 बुर्कों की आपूर्ति का आरोप लगाया, उसमें पार्टी के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी और पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने का कार्यक्रम है.