अब तक सामान्य से ज्यादा रही बारिश
नयी दिल्ली : मौसम विभाग ने आज कहा कि इन गर्मियों में दक्षिणी प्रायद्वीप, मध्य भारत और पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत में अभी तक अच्छी बारिश दर्ज की गई और यह सामान्य सीमा से 13 प्रतिशत ज्यादा है. एक जून से लेकर आज की तारीख तक समूचे देश में 61.4 प्रतिशत की सामान्य वर्षा के […]
नयी दिल्ली : मौसम विभाग ने आज कहा कि इन गर्मियों में दक्षिणी प्रायद्वीप, मध्य भारत और पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत में अभी तक अच्छी बारिश दर्ज की गई और यह सामान्य सीमा से 13 प्रतिशत ज्यादा है. एक जून से लेकर आज की तारीख तक समूचे देश में 61.4 प्रतिशत की सामान्य वर्षा के मुकाबले कुल मिला कर 69.9 मिलीमीटर बारिश हुई. कल तक देश में 5 प्रतिशत की अतिरिक्त बारिश हुई थी. आज इसमें 8 प्रतिशत का इजाफा हो गया.
देश भर में अच्छी बारिश के बाद, उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश में कमी घट कर एक प्रतिशत से भी कम रह गई जबकि दक्षिणी प्रायद्वीप में सामान्य बारिश दर्ज की गई. मध्य भारत में सामान्य सीमा से 18 प्रतिशत अतिरिक्त बारिश दर्ज की गई. पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में 22 प्रतिशत की अतिरिक्त बारिश का सिलसिला बना हुआ है.
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार इस हफ्ते मानसून के गुजरात के कुछ और हिस्सों, समूचे मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के हिस्सों में पहुंचने का अनुमान है. एजेंसी ने कहा कि प्रथम मानसून प्रणाली का निर्माण बंगाल की खाडी में हो रहा है जो देश भर में, खास तौर पर पूर्व और मध्य भारत में अच्छी मौसम गतिविधि का निर्माण कर सकती है.
स्काईमेट ने यह भी अनुमान जताया कि सप्ताह के पूर्वार्द्ध में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तापमान में इजाफा होने जा रहा है, लेकिन लू चलने की कोई आशंका नहीं है.