ललित मोदी ने TWEET कर किया सुषमा स्वराज का बचाव कहा, गलत आदमी से मांगा जा रहा है इस्तीफा
ललित मोदी और सुषमा स्वराज के संबंध को लेकर आज दिनभर चले पॉलिटिकल ड्रामें में एक नया पोड़ आ गया है. ललित मोदी ने ट्विट कर सुषमा स्वराज का बचाव किया है. टि्विट कर ललित मोदी ने कहा कि गलत आदमी से इस्तीफा मांगा जा रहा है. मेरे वकील मेरी तरफ से प्रेस कांफ्रेंस कर […]
ललित मोदी और सुषमा स्वराज के संबंध को लेकर आज दिनभर चले पॉलिटिकल ड्रामें में एक नया पोड़ आ गया है. ललित मोदी ने ट्विट कर सुषमा स्वराज का बचाव किया है. टि्विट कर ललित मोदी ने कहा कि गलत आदमी से इस्तीफा मांगा जा रहा है. मेरे वकील मेरी तरफ से प्रेस कांफ्रेंस कर मेरा पक्ष रखेंगे. वहीं ललित मोदी के वकील महमूद आबदी ने कहा कि मीडिया के कुछ लोग ललित मोदी को निशाना बना रहे हैं. विवाद का हर पहलू जानना जरुरी है.
My guess is the wrong people resignations are being asked. I can assure u now the storm is about to hit. Lots more resignations will be ..😂
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) June 15, 2015
Watch any news network in #india now. My #official press briefing has begun via my #lawyers. It will… https://t.co/3wmCNyYC1f
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) June 15, 2015
वकील ने कहा कि पुर्तगाल के अस्पताल ने ललित मोदी को वहां बुलाया था तभी वे वहां गये थे. वे किसी के रहमो करम पर वहां नहीं रह रहे हैं. वहां की अदालत ने उन्हें वहां रहने की इजाजत दी है. वकील ने कहा कि इंटरपोल की सूचि के अनुसार ललित मोदी पर ब्लू कॉर्नर नोटिस नहीं जारी किया गया है.भारत में सुरक्षा हटा लिये जाने के बाद ललित मोदी लंदन चले गये हैं. लगातार ईडी को भी ललित मोदी की ओर से जवाब दिया जा रहा है.ललित मोदी के वकील ने अपने मुवक्किल को एक भगोडा कहे जाने पर आपत्ति जतायी और कहा कि किसी भी अदालत ने उन्हें ऐसा घोषित नहीं किया है.
गौरतलब है कि ललित मोदी की सहायता करने के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और सरकार पर अपना दबाव बढा दिया है. लेकिन सुषमा को आज भाजपा के प्रमुख सहयोगी शिवसेना की ओर से समर्थन मिला जिसने कहा कि मोदी सरकार को ‘अस्थिर’ करने के लिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. कांग्रेस सुषमा के इस्तीफे की मांग कर रही है. उसने केंद्र सरकार से मांग की कि वह ललित मोदी के बारे में ब्रिटिश सरकार को लिखे गये सारे पत्रों को सार्वजनिक करे और साथ ही इस बात पर जोर दिया कि यात्रा दस्तावेज हासिल करने में मोदी को की गई सुषमा स्वराज की मदद सीधे-सीधे एक दूसरे को लाभ पहुंचाने का मामला है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा, ‘पारदर्शिता के हित में भारत सरकार को उन पत्रों को सार्वजनिक करना चाहिए जो ललित मोदी के मामले में ब्रिटेन के चांसलर को लिखे गये थे.’ तत्कालीन वित्त मंत्री के रूप में चिदंबरम ने ललित मोदी को भारत भेजने के मुद्दे को ब्रिटिश सरकार के साथ सख्ती से उठाया था. कांग्रेस प्रवक्ता पी एल पुनिया ने कहा कि स्वराज और ललित मोदी लंबे समय से संपर्क में हैं. एक दूसरे को फायदा पहुंचाने के रूप में सुषमा स्वराज ने एक ऐसे दागी व्यक्ति की मदद की जो करीब 700 करोड रुपयों के मनी लांड्रिंग मामले का अभियुक्त है.
पुनिया ने ललित मोदी को मानवीय आधार पर मदद पहुंचाने के सुषमा स्वराज के बचाव को पूरी तरह से बेबुनियाद करार दिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस विवाद के बहाने मोदी सरकार पर शुचिता के उसके दावे को लेकर निशाना साधा और कहा कि इस घटना के बाद पूरी सरकार कटघरे में है. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से राजग सरकार, भाजपा और आरएसएस ने स्वराज का बचाव किया, यह स्पष्ट है कि भाजपा के अपने पसंदीदा और नापसंद लोगों के खिलाफ विधि का शासन लागू करने में दोहरे मापदंड हैं.’
कुमार ने आरोप लगाया कि अगर उनके प्रियजनों ने अपराध भी किया हो तो भाजपा ऐसे लोगों की मदद के लिए भरसक प्रयास करती है लेकिन जिन्हें वे पसंद नहीं करते उनके खिलाफ कडी कार्रवाई करते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह कानून लागू करने में दोहरे मापदंड की नीति अपनाती है. सुषमा स्वराज को हालांकि राजग के सहयोगी शिवसेना का भरपूर समर्थन मिला. पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि मोदी सरकार को अस्थिर और कमजोर करने के लिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. राउत ने कहा, ‘सुषमा के तहत विदेश मंत्रालय ने जैसा प्रदर्शन किया है उससे यह मोदी सरकार का मजबूत स्तंभ बन गया है. इसलिए सरकार को कमजोर तथा अस्थिर करने के इरादे से सुषमा को निशाना बनाया जा रहा है.’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस खेल को समझना चाहिए.