14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीनगर में एयर इंडिया के विमान का उतरते वक्त टायर फटा, उडानें निलंबित

श्रीनगर, नयी दिल्ली: एयर इंडिया का एक विमान 150 से अधिक लोगों के साथ आज उस वक्त बाल-बाल बच गया, जब श्रीनगर में उतरते वक्त इसका एक टायर फट गया और यह हवाईपट्टी पर अटक गया, जिसके चलते उडानों का सारा परिचालन रुक गया. नतीजतन, विभिन्न एयरलाइनों की कम से कम 17 उडानें रद्द कर […]

श्रीनगर, नयी दिल्ली: एयर इंडिया का एक विमान 150 से अधिक लोगों के साथ आज उस वक्त बाल-बाल बच गया, जब श्रीनगर में उतरते वक्त इसका एक टायर फट गया और यह हवाईपट्टी पर अटक गया, जिसके चलते उडानों का सारा परिचालन रुक गया. नतीजतन, विभिन्न एयरलाइनों की कम से कम 17 उडानें रद्द कर दी गई.

दिल्ली से आने वाले विमान एयरबस 320 के सभी यात्री सुरक्षित हैं. यह विमान जम्मू होते हुए श्रीनगर आता है. वहीं, श्रीनगर हवाई अड्डे पर उडानों का परिचालन निलंबित होने से सैकडों लोगों को मुश्किलों का सामना करना पडा. उडानों का परिचालन कल सुबह बहाल होने की उम्मीद है. विमान में 149 यात्री और सात सदस्यीय चालक दल था.

एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, एयर इंडिया उडान एआई 821 का आज श्रीनगर में उतरने के दौरान एक टायर फट गया. विमान में 149 यात्री सवार थे. सभी यात्री सुरक्षित हैं. घटना के बाद हवाईपट्टी को कुछ नुकसान पहुंचा है. हवाईअड्डा सूत्रों ने शाम में पीटीआई भाषा को बताया कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर हवाईपट्टी परिचालन के लिए साफ हो गई है.

उन्होंने बताया कि जिस विमान का टायर फटा था उसे हटा दिया गया है और अब हवाई पट्टी पर कोई बाधा नहीं है. हमें उम्मीद है कि परिचालन कल सुबह बहाल हो जाएगा.

अधिकारी ने बताया कि हवाईपट्टी के बाधित होने से करीब 17 उडानें रद्द कर दी गई. एयर इंडिया ने एक बयान में बताया कि इस बीच, यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग में ले जाया गया और उनका सामान उन्हें पहुंचाया गया.

इससे पहले श्रीनगर हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया था कि हवाईपट्टी का मरम्मत कार्य किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें