दिल्ली कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक हुई
नयी दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की योग्यता पर विचार-विमर्श किया. सूत्रों के मुताबिक पार्टी टिकट पाने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता जीतने की क्षमता होगी. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव और दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी शकील अहमद, कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी सचिव कुलजीत सिंह नागरा, कांग्रेस […]
नयी दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की योग्यता पर विचार-विमर्श किया. सूत्रों के मुताबिक पार्टी टिकट पाने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता जीतने की क्षमता होगी.
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव और दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी शकील अहमद, कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी सचिव कुलजीत सिंह नागरा, कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जे पी अग्रवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने घंटे भर चली बैठक में शिरकत की.
निर्णय किया गया कि टिकट चाहने वालों को 24 सितम्बर से डीपीसीसी कार्यायल से फॉर्म मिलेगा. भरे हुए फार्म को डीपीसीसी कार्यालय में 30 सितम्बर तक जमा किया जाएगा. अग्रवाल ने कहा, ‘‘फॉर्म को 24 सितम्बर से 30 सितम्बर तक बांटा जाएगा और इसके बाद उम्मीदवारों के चयन के लिए फॉर्म की जांच की जाएगी.’‘