ललित मोदी प्रकरण : दिग्विजय सिंह ने कहा- प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री खामोश क्यों
नयी दिल्ली : ललित मोदी प्रकरण विवाद में एक बार फिर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने सरकार पर हमला किया है. इस मामले में उन्होंने आज ट्वीट करके प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि इस मामले में प्रधानमंत्री को साहस दिखाना चाहिए और कुछ करके दिखाना चाहिए. […]
नयी दिल्ली : ललित मोदी प्रकरण विवाद में एक बार फिर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने सरकार पर हमला किया है. इस मामले में उन्होंने आज ट्वीट करके प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि इस मामले में प्रधानमंत्री को साहस दिखाना चाहिए और कुछ करके दिखाना चाहिए. यदि ऐसा नहीं हुआ तो यह एक बार फिर नरेंद्र मोदी का यू टर्न होगा.
Can't go back on it.Collective Credibility of all Politicians & Political Parties at stake. Would PM show courage or it is another U Turn ?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 15, 2015
उन्होंने ट्वीट किया की इस मामले में प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री दोनों खामोश हैं क्यों ? ये वो दो हस्ती हैं जिन्हें मामले में कुछ बोलना चाहिए. हम ये जानना चाहते हैं कि ललित मोदी भगोड़ा हैं या नहीं ? उनको रेड या ब्लू कॉर्नर नोटिस भेजा गया है या नहीं ?
Why PM and FM quiet in Sushma Swaraj case ? They are two people who should clarify what is the legal position.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 16, 2015
कीर्ति आजाद के कल के बयान पर उन्होंने कहा कि हम यह जानना चाहते हैं कि आखिर आस्तीन का सांप कौन हैं.
We would also like to know whether it is a result of BCCI fued. Who is the आस्तीन का साँप in BJP Kirti Azad referred to?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 16, 2015
आपको बता दें कि सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को बरखास्त कर देना चाहिए. राहुल ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के कुदमुरा गांव में कहा कि नरेंद्र मोदी कालाधन लाने व उसके खिलाफ अभियान चलाने की बात कहते हैं, लेकिन आइपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी को बचाने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को बरखास्त कर देना चाहिए. स्वराज इस्तीफा दें, यह मुद्दा नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री को उन्हें बरखास्त करना चाहिए. राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ललित मोदी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.