गुजरात में 29 हजार जगहों पर मनाया जायेगा विश्व योग दिवस
अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने आज कहा कि 21 जून को विश्व योग दिवस राज्य भर में 29 हजार से अधिक जगहों पर मनाया जायेगा. शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चूडासामा ने कहा कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम यहां जीएमडीसी मैदान में होगा जिसमें गुजरात की मुख्यमंत्री आनन्दीबेन पटेल एवं राज्यपाल ओ पी कोहली हिस्सा लेंगे. उन्होंने […]
अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने आज कहा कि 21 जून को विश्व योग दिवस राज्य भर में 29 हजार से अधिक जगहों पर मनाया जायेगा. शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चूडासामा ने कहा कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम यहां जीएमडीसी मैदान में होगा जिसमें गुजरात की मुख्यमंत्री आनन्दीबेन पटेल एवं राज्यपाल ओ पी कोहली हिस्सा लेंगे.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार इस कार्यक्रम को प्रदेश के 29 हजार से अधिक जगहों पर मनायेगी.
इस कार्यक्रम की आयोजन समिति के अध्यक्ष चूडासामा ने कहा कि यहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अलावा प्रत्येक 33 जिले अपने क्षेत्रों में एक मुख्य कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इन जिलों में पहले से ही स्थल निर्धारित कर दिये गये हैं. इन मुख्य कार्यक्रमों के अलावा सार्वजनिक उद्यानों एवं स्कूली मैदानों सहित कई अन्य जगहों पर भी योग दिवस मनाया जायेगा.