नयी दिल्ली: पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की मदद के लिए घिर रही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बचाव में अब सीधे- सीधे आरोपी ललित मोदी उतर चुके हैं. आज तक चैनल को दिए इंटरव्यू में ललित ने उन आरोपों पर अपनी सफाई पेश की. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने ऊपर लग रहे सभी आरोपों के जवाब दिए औऱ पूरे विवाद को राजनीति से प्रेरित बताया. पढ़िये ललित मोदी का पूरा इंटरव्यू
Advertisement
सुषमा पर लग रहे आरोपों पर ललित मोदी ने तोड़ी चुप्पी कहा, उन्होंने मेरी बीवी की जान बचायी
नयी दिल्ली: पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की मदद के लिए घिर रही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बचाव में अब सीधे- सीधे आरोपी ललित मोदी उतर चुके हैं. आज तक चैनल को दिए इंटरव्यू में ललित ने उन आरोपों पर अपनी सफाई पेश की. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने ऊपर लग रहे सभी आरोपों […]
सुषमा ने बचायी है मेरी बीवी की जान
ललित मोदी ने माना की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विदेश जाने के लिए उनकी मदद की. सुषमा स्वराज से 30 साल से मेरे पारिवारिक संबंध है. मैं उनसे विदेशों में भी मिला हूं लेकिन ठीक उसी तरह जैसे उनके अन्य समर्थक मिले हैं. सुषमा स्वराज ने मेरी मदद उस वक्त की जब मेरी बीवी बीमार थी उन्होंने मेंरी बीबी की जान बचायी है. उस वक्त मेरा उनके साथ होना जरूरी था. सुषमा स्वराज ने कुछ गलत नहीं किया. मैं मानता हूं कि सुषमा स्वराज की बेटी मेरी वकील है और मुझसे पैसे तक नहीं लेती. मैंने चुनाव के वक्त सुषमा स्वराज की कोई मदद नहीं की.
वसुंधरा राजे से भी रहे हैं पारिवारिक रिश्ते
राजस्थान की मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज से भी मेरे पारिवारिक रिश्ते हैं उन्होंने विटनेस बनकर मेरी मदद की है. इतना ही नहीं उन्होंने मुझे लंदन में घर दिलाने में भी मेरी मदद की. इन सभी ने अपनी दोस्ती निभायी मैंने उन्हें कोई फायदा नहीं पहुंचाया. सुषमा और वसुंधरा ही नहीं मेरे कई और दोस्त भी है. मुझे भारत में जान का खतरा है इसलिए मैं यहां से अपनी कानूनी लड़ई लड़ रहा हूं. कई लोग मेरे जान के दुश्मन है. मैंने जितनी भी बातें आपके सामने रखी है सभी सबूत के आधार पर रखी. मैं बगैर सबूत के कोई बात नहीं करता.
मुझ पर लग रहे आरोप बेबुनियाद
खबर चलायी जा रही है कि मेरे खिलाफ कई नोटिस जारी है. यह खबर बिल्कुल गलत है. 15 नोटिस मेरे खिलाफ नहीं बीसीसीआई के खिलाफ आये है जिनमें से एक में मेरे नाम का जिक्र है. इंटरपोल के नोटिस की भी खबर चल रही है जो बिल्कुल गलत है. मुझ पर जिस तरह के भी आरोप लग रहे हैं सारे बेबुनियाद है. मुझ पर आईपीएल में मनी लॉड्रिंग का आरोप लगा मैंने बीसीसीआई के एक भी चेक में साइन नहीं किया. ये पावर मेरे पास नहीं था कोषाध्यक्ष के पास ये पावर था. मैंने बीसीसीआई के एक भी चेक में हस्ताक्षर नहीं किया फिर यह आरोप मुझ पर क्यों लगाया जाता है. जब आईपीएल साउथ अफ्रिका शिफ्ट किया गया तो मैंने सलाह दी की आरबीआई की इजाजत लेकर एक अकाऊंट वहां खोल लिया जाए लेकिन मेरी बात नहीं सुनी गयी औऱ गैरकानूनी तरीके से अकाउंट खोला गया. इसमें मेरी क्या गलती है. अगर मुझ पर सवाल खड़े हो रहे हैं तो बीसीसीआई अन्य सदस्य जिसमें अरुण जेटली, श्रीनिवासन समेत 16 सदस्यों से भी इस मामले में पूछताछ होनी चाहिए. पहले सबूत लाओ फिर बात करो
कांग्रेस की सरकार गैरकानूनी तरीके से मुझे रोकना चाहती थी
ललित मोदी ने सीधे- सीधे पी चिदंबरम पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा, पी चिदंबरम ने मेरा पास्पोर्ट रद्द करने की कोशिश की जिस पर हाई कोर्ट ने भी सरकार को फटकार लगायी औऱ कहा था कि पास्पोर्ट कैसे रद्द किया गया. कांग्रेस की सरकार गैर कानूनी तरीके से मुझे रोकना चाहती थी. इसके लिए उन्होंने ब्रिटेन को लिखकर भी दिया कि अगर आपने इस व्यक्ति को वीजा दिया तो हमारे संबंध आपसे खराब हो जायेंगा. सरकार का यह कदम मुझे परेशान करने के लिए था. मेरे लिए आसान था कि मैं किसी औऱ देश का पोस्पोर्ट लेकर वहां चला जाता लेकिन मैंने भागना ठीक नहीं समझा और कानूनी लड़ाई लड़ रहा हूं.
मेरे पास पैसे की कमी नहीं
मेरा जन्म अच्छे घर में हुआ (Born with the golden spoon) मुझे पैसे की कभी कमी नहीं हुई. भगवान की कृपा से आगे भी पैसे की दिक्कत नहीं होगी. लेकिन मैंने इसका कभी कोई गलत फायदा नहीं उठाया. मैंने आईपीएल चलाकर जो कर दिखाया है अबतक पूरी दुनिया में वैसा कोई नहीं कर पाया. मेरे आईपीएल छोड़ने के बाद ही उस पर विवाद शुरू हुआ. मैंने इससे बीसीसीआई को तकरीबन 47 हजार करोड़ रुपये कामाकर दिए है.
पत्रकारों का एजेंडा गलत है
मेरे खिलाफ कई न्यूज चैनल और अखबार लिख रहे हैं सबका अलग- अलग एजेंडा है. लंदन के अखबार संडे टाइम्स में जिस तरह की खबर छपि है उसके मालिक का भी अपना अलग एजेंडा है. संडे टाइम्स के मालिका का बीसीसीआई के साथ चैंम्मपियन लीग को लेकर करार हुआ है जिसे बीसीसीआई अब रद्द करना चाहता है इसी की खुन्नस वह इन खबरों को छाप कर निकालना चाहता है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement