नयी दिल्ली: नस्ले को मैगी विवाद को बाद काफी नुकसान उठाना पड़ा लेकिन अब नेस्ले के दूसरे प्रोडक्ट पर भी सवाल खड़े हो रहे है. अब कोयंबटूर में एक परिवार को बेबी फूड सेरेलैक में जिंदा किड़ा मिला है. सेरेलैक बच्चों को खिलाने के लोगों की पहली पसंद है अब ऐसे में इस प्रोडक्ट में कीड़ा मिलना लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है.
खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने इस शिकायत के बाद प्रोडक्ट की जांच के आदेश दे दिये हैं. अधिकारियों ने बताया कि जिसमें कीड़े मिले है उसका नमूना ले लिया गया है और उसे लैब भेज दिया गया. एक साल के बच्चे के पिता ने पेरुर में एक फार्मेसी से इसे खरीदा था. उनकी पत्नी ने बताया कि हमने इसे सोमवार को ही खोला जिसमें जिंदा कीड़ा मिला जिसे देखकर हम हैरान रह गये. इसकी एक्सपायरी 2016 में होनी है. इसके बाद इस दंपति ने खाद्य एवं सुरक्षा विभाग में शिकायत की