जयपुर : भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई की अध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा है कि राहुल गांधी को गरीब नहीं, गरीबी पसंद है जबकि भाजपा को गरीबी नहीं गरीब पसंद हैं.राजे आज चित्तौडगढ जिले के कपासन में एक सम्मेलन को सम्बाधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 65 साल से गरीबी हटाओ का नारा देती आ रही है. लेकिन उसने कभी गरीबी हटाने का प्रयास नहीं किया.
कांग्रेस तो अब तक गरीबों की छाती पर ताण्डव नृत्य करती रही है. राजे ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को कलंकित कर दिया है. मंत्रियों के इस्तीफे हो रहे हैं. कांग्रेस सरकार के नौ मंत्री अलग अलग आरोपों के चलते इस्तीफा दे चुके हैं.