आप के मीडिया प्रमुख की पत्नी ने लगाये अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप, पति ने कहा, बीमार है पत्नी

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया प्रमुख अंकित लाल की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाये है. प्रेरणा प्रसाद का कहना है अरविंद केजरीवाल ने उनका फेसबुक अकाउंट बंद करवाने की कोशिश की इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कई लोगों का करियर बर्बाद कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 10:58 AM

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया प्रमुख अंकित लाल की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाये है. प्रेरणा प्रसाद का कहना है अरविंद केजरीवाल ने उनका फेसबुक अकाउंट बंद करवाने की कोशिश की इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कई लोगों का करियर बर्बाद कर दिया. उन्होंने कहा केजरीवाल एक मैनीपुलेटर है. अरविंद केजरीवाल ने अपना करियर कई लोगों के करियर को बर्बाद करके बनाया है. अब वह मेरी निजी जीवन को भी प्रभावित कर रहे हैं.

प्रेरणा ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने मेरे पति को यह समझाने की पूरी कोशिश की कि मैं अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दूं. मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल को उनका साथ नहीं छोड़ना चाहिए जिन्होंने उनका मुश्किल वक्त में साथ दिया है. एक नेता में यह खासियत होनी चाहिए की वह अलोचना सुने और उस आधार पर सुधार भी करे. प्रेरणा ने यह आरोप भी लगाया कि वह सिर्फ कुछ लोगों की बात सुनते है. वह एक नेता है उन्हें सबकी बात सुननी चाहिए. दूसरी तरफ इन आरोपों पर सफाई देते हुए अंकित लाल ने कहा उनकी पत्नी की तबीयत खराब है और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने जो आरोप लगाये हैं वह बेबुनियाद है. मेरी निजी जिंदगी में किसी का दखल नहीं है. अंकित ने भले ही पत्नी द्वारा लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताया है लेकिन इन आरोपों ने एक बार फिर नये सवाल खड़े कर दिए है.
आम आदमी पार्टी का विवादों से पुराना नाता रहा है लेकिन दिल्ली में सरकार गठन के बाद पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगे केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच ठनी रही तो अरविंद केजरीवाल ने मीडिया पर छवि खराब करने का आरोप लगाया. आम आदमी के दोनों पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती और जितेंद्र सिंह तोमर पर भी गंभीर आरोप लगे है. सोमनाथ भारती की पत्नी ने उन पर गंभीर आरोप लगाये है. जितेंद्र सिंह तोमर फरजी डिग्री मामले में बुरी तरफ फंसे हुए हैं और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version