अरविंद केजरीवाल सहित 21 ”आप” विधायकों को लपेटे में लेने की तैयारी में दिल्ली पुलिस
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब दिल्ली पुलिस आप के 21 विधायकों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है. इन विधायकों के खिलाफ कई मामले दर्ज है. अब दिल्ली पुलिस उन सभी मामलों पर चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है. सूत्रों […]
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब दिल्ली पुलिस आप के 21 विधायकों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है. इन विधायकों के खिलाफ कई मामले दर्ज है. अब दिल्ली पुलिस उन सभी मामलों पर चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है. सूत्रों की मानें, तो इन विधायकों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल है. . इन विधायकों के खिलाफ कुल 24 मामले दर्ज है जिनमें से छह मामले अरविंद केजरीवाल के खिलाफ है.
हालांकि केजरीवाल के इन मामलों पर चार्जशीट पहले से दाखिल की जा चुकी है जिस पर जुलाई के पहले हफ्ते में सुनवाई होने वाली है. इन विधायकों में कई ऐसे नाम शामिल है जो आप पार्टी के प्रमुख नेता रहे हैं और अभी दिल्ली सरकार में कई अहम मंत्रालय संभाल रहे हैं.इनमें जितेंद्र सिंह तोमर जो फर्जी डिग्री विवाद में फंसे है, पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती जिन पर उनकी पत्नी ने कई गंभीर आरोप लगाये है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, कॉडली के विधायक मनोज कुमार, विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी जैसे कई नाम शामिल है.
आप के इन 21 विधायकों पर चार्जशीट दाखिल होने की खबर के बाद दिल्ली की राजनीति ने एक अलग ही करवट ले ली है.