कांग्रेस ने कहा, वसुंधरा और सुषमा को प्रधानमंत्री का मौन समर्थन
नयी दिल्ली : आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी के मामले से जुडे विवाद में ताजा खुलासे में वसुंधरा राजे का नाम जुडने के बीच कांग्रेस ने आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ राजस्थान की मुख्यमंत्री के इस्तीफे की भी मांग की. कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ सुषमा स्वराज को […]
नयी दिल्ली : आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी के मामले से जुडे विवाद में ताजा खुलासे में वसुंधरा राजे का नाम जुडने के बीच कांग्रेस ने आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ राजस्थान की मुख्यमंत्री के इस्तीफे की भी मांग की. कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ सुषमा स्वराज को पद छोड देना चाहिए और वसुंधरा राजे को भी आर्थिक अपराध करने वाले और भगोडे ललित मोदी की मदद करने के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए.’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ओझा ने कहा कि उनकी इस मामले में अब तक चुप्पी से जाहिर होता है कि इन नेताओं को प्रधानमंत्री का मौन समर्थन प्राप्त है.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि ललित मोदी से जुडे मामले की विशेष जांच दल :एसआईटी: से उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच कराई जाए. ओझा ने भाजपा के उन आरोपों को हास्यास्पद बताया जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस, भाजपा की महिला नेताओं को निशाना बना रही है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि वे अपराध को छिपाना चाहते हैं, इसलिए वे लैंगिक मुद्दे को उठा रहे हैं जो निंदनीय और हास्यास्पद है. मोदी सरकार पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि ललित मोदी प्रकरण से प्रदर्शित होता है कि ललित मोदी जैसे आर्थिक अपराध करने वालों के अच्छे दिन आए हैं और पूरी सरकार उनके बचाव में आ गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि ललित मोदी की मदद करने पर राजे और सुषमा के रुख का पर्दाफाश हो गया है.