नयी दिल्ली: अगर आप चिकन के शौकीन है और बाहर होटल और रेस्त्रां में नॉनभेज खाना पसंद करते हैं तो थोड़ा सावधान हो जाए. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार नॉनवेज खाने के लिए मशहूर रेस्त्रां केएफसी में एक ग्राहक के सामने तला हुआ चूहा रख दिया गया. ग्राहक ने जब चिकन का शेप अलग देखा तो उसे शक हुआ और बाद में उसे पता चला कि यहचूहाहै.
अमेरिका के रहने डेवाराईस डिक्सन ने केएफसी में फिंगर लैकिन का आर्डर दिया तो उसकी टेबल पर पूंछ के साथ तला हुआ चूहा लाकर रख दिया. ग्राहक ने इसकी शिकायत जब केएफसी के मैनेजर से की तो उन्होंने इसके लिए माफी मांगी. हालांकि डिक्सन केएफसी से बाहर निकल गये लेकिन उन्होंने इस मामले को लेकर कोर्ट जाने की बात कही. इस पूरे मामले को डिक्शन ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर साझा किया और तस्वीर भी पोस्ट की इसके बाद लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गयी.
डिक्शन ने लोगों को सलाह दिया कि फास्टफुड से बचें और घर का खाना खायें. पिछले कुछ महीनों से खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है जिसमें नस्ले के कई प्रोडक्ट के नाम सामने आ रहे है. इस पूरे विवाद के बाद संभव है कि कंपनियां अपने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता में सुधार करेंगी और बाजार में एक बार फिर अपनी पुरानी पहचान को हासिल करने की कोशिश करेगी